New Update
/sootr/media/post_banners/695fb1686c7a6ca57bf7ab6d37fb9c8fc18f8181dc65948ebaaa34ec4e110756.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
New Delhi. भारत में अब जल्द ही iPhone असेंबल होने जा रहा है। ऐसे में अब देश में एपल का iPhone सस्ते होने के आसार हैं। टाटा समूह जल्द ही एपल के लिए ठेके पर iPhone बनाने वाली कंपनी का अधिग्रहण करने जा रही है। इस संबंध में समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है और अगस्त तक इसका मालिकाना हक टाटा के पास आ जाएगा। यह पहली बार होगा कि कोई घरेलू कंपनी iPhone की असेंबली में कदम रखेगी। हालांकि इस मामले पर टाटा, विस्ट्रान और एपल के प्रवक्ताओं ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
60 करोड़ डॉलर से अधिक का हुआ समझौता
मीडिया में इस तरह की खबरें हैं कि दक्षिण कर्नाटक में विस्ट्रान कॉर्प की फैक्ट्री का अधिग्रहण टाटा समूह करने वाला है। इस सौदे की संभावित कीमत 60 करोड़ डॉलर से अधिक है। यहां 10,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, जो नवीनतम iPhone 14 माडल को असेंबल करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विस्ट्रान ने राज्य समर्थित वित्तीय प्रोत्साहन हासिल करने के लिए मार्च 2024 तक कारखाने से कम से कम 1.8 अरब डॉलर मूल्य के iPhone की थोक बिक्री की प्रतिबद्धता जताई है।
फॉक्सकॉन भी करते हैं iPhone की असेंबलिंग
इसने अगले वर्ष तक कारखाने के कार्यबल को तीन गुना करने की भी योजना बनाई है। टाटा इन प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने के लिए तैयार है। चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों के दौरान विस्ट्रान ने भारत से लगभग 50 करोड़ डालर के iPhone निर्यात किए। फॉक्सकॉन और पेगाट्रान कॉरपोरेशन भी एपल के लिए देश में iPhone की असेंबलिंग करते हैं।