New Delhi. शेयर मार्केट में इन दिनों गिरावट देखी जा रही है। इस साल शेयर मार्केट अब तक करीब 6 फीसद गिर चुका है। अमेरिका में बैंकों के डूबने और विदेशी निवेशकों द्वारा शॉर्ट पॉजीशन के रिकॉर्ड स्तर के चलते बाजार बियरिश मूड में है। मंदी की आशंका के बीच हो रही इस उथल-पुथल में कई दिग्गज निवेशक भी झटका खाए बैठे हैं। दिग्गज इन्वेस्टर राधाकिशन दमानी की बात की जाए तो उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू इस साल अभी तक 17 फीसद घटी है। उधर दिग्गज निवेशक अनिल कुमार गोयल के पोर्टफोलियो की वैल्यू इस साल 22 फीसद से ज्यादा गिर चुकी है। इन दोनों को हजारों करोड़ का झटका लगा है।
1.52 लाख करोड़ पर पहुंचे दमानी
राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलिया 31 दिसंबर 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक 1.84 लाख करोड़ रुपए की वैल्यू का था। अब यह घटकर 1.52 लाख करोड़ रह गया है। इस लिहाज से अब तक दमानी के पोर्टफोलियों की वैल्यू में 17.62 फीसद की गिरावट हुई है। यानि दमानी के पोर्टफोलियों की वैल्यू करीब 32 हजार 5 सौ 24 करोड़ रुपए घटी है। इस साल अब तक एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर 18 फीसद, वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर 7 फीसद और इंडिया सीमेंट्स के शेयर 22 फीसद तक गिर चुके हैं। ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है।
- यह भी पढ़ें
अनिल कुमार गोयल भी नुकसान में
दिग्गज निवेशक अनिल कुमार गोयल की बात की जाए तो उनके पोर्टफोलियो में भी इस साल 22.87 फीसद की गिरावट आई है। 31 दिसंबर 2022 को गोयल के पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 1 हजार 8 सौ 96 करोड़ रुपए थी। जो कि घटकर 1462 करोड़ रुपए रह गई है। गोयल की बड़ी हिस्सेदारी वाले केआरबीएल के शेयर इस साल 14 फीसद तक गिरे हैं।
आउट ऑफ परफार्म रहा राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो
दिग्गज इन्वेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा के पोर्टफोलियो की वैल्यू घटकर 31,853 करोड़ रुपए हो गई है। 31 दिसंबर 2022 को उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 33 हजार 2 सौ 30 करोड़ रुपए थी। झुनझुनवाला की सबसे बड़ी हिस्सेदारी टाइटन में है और उसके शेयर 3 फीसद तक गिरे हैं। वहीं स्टार हेल्थ में 7 फीसद और मेट्रो ब्रांड्स में 13 फीसद की गिरावट देखने को मिली है।