/sootr/media/post_banners/5a54b6c2b431d2dd618e1abd2b07be65fb9f1406771d861f10fdf5f599818d56.png)
अपने प्लेटफॉर्म पर मनी ट्रांसफर एक्सपीरिएंस को अपग्रेड करने के लिए WhatsApp ने मंगलवार को भारत में पेमेंट्स बैकग्राउंड्स को पेश किया है। इस नए फीचर का लक्ष्य वॉट्सऐप यूजर्स को पर्सनलाइज्ड पेमेंट्स एक्सपीरिएंस देना है। इस फीचर के जरिए यूजर्स वॉट्सऐप पेमेंट्स के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों को पैसे भेजते वक्त एक संबंधित बैकग्राउंड सेलेक्ट कर सकते हैं ।इस एक्सपीरिएंस को देश में iPhone और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया है ।वॉट्सऐप का कहना है कि पेमेंट्स बैकग्राउंड फीचर के पीछे मेन आइडिया मनी एक्सचेंज करते वक्त एक एक्सप्रेशन का एलिमेंट ऐड करना है ।
कितने बैंक जुड़े हैं व्हाट्स एप से?
वॉट्सऐप (WhatsApp) की पेमेंट सर्विस शुरू होने के साथ ही अब इस इंस्टेंट मैसेजिंग एप के यूजर्स चैट करने की तरह पैसे का लेनदेन भी कर सकते हैं। NPCI और UPI के साथ मिलकर शुरू की गई इस पेमेंट सेवा से 227 बैंक के ग्राहक पैसे का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। व्हाट्स एप का पेमेंट फीचर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम पर आधारित है। NPCI ने पिछले साल नवंबर महीने ही WhatsApp को पेमेंट सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी।
WhatsApp का क्या कहना है
वॉट्सऐप पेमेंट के निदेशक मनेश महात्मे ने कहा, "पेमेंट बैकग्राउंड के साथ हमारा उद्देश्य भारत के whats app यूजर के लिए एक बेहतर अनुभव उपलब्ध कराना है। हमारा मानना है कि डिजिटल पेमेंट सिर्फ एक ट्रांजेक्शन नहीं है, बल्कि इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं।"
सिर्फ पेमेंट नहीं, बैकग्राउंड भी
यूजर्स वॉट्सऐप पर एक नया पेमेंट करते वक्त पेमेंट बैकग्राउंड को सेलेक्ट कर पाएंगे । इसके लिए उन्हें सेंड पेमेंट' स्क्रीन पर बैकग्राउंड आइकन पर टैप करना होगा । जैसे ही यूजर्स आइकन को टैप करेंगे । ऐप उन्हें बॉटम में बैकग्राउंड की लिस्ट शो करेगा।
भारत में WhatsApp यूजर्स अब ऐप से अपने दोस्तों को पैसे भेजते समय पेमेंट बैकग्राउंड जोड़ सकेंगे। Whats App का यह फीचर केवल भारतीय यूजर के लिए बनाया गया है।
कैसे करें यूज
अगर आप राखी पर अपनी बहन को पैसे भेज रहे हैं, तो आप पेमेंट करते वक्त रक्षाबंधन की बैकग्राउंड जोड़ सकते हैं। इसी तरह, किसी के जन्मदिन के मौके पर आप केक और मोमबत्ती के साथ पेमेंट बैकग्राउंड चुन सकते हैं। WhatsApp द्वारा घोषित नया फीचर हर पेमेंट के पीछे की कहानी को जीवंत बनाने में मदद करता है।
भारत में वॉट्सऐप के 40 करोड़ यूजर
इससे पहले नवंबर में भारत में वॉट्सऐप का यूजरबेस करीब 40 करोड़ यूजर का था। फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा, "हम नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ काम कर रहे थे जो हर चीज को देखते हुए पेमेंट का सिक्योर और भरोसेमंद होना तय करता है। हमने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के जरिए ऐसा कर लिया है, जिसकी मदद से आसानी से यूजर्स अलग-अलग एप पर सर्विसेज देने वाली कंपनियों के लिए पेमेंट कर सकते हैं।"