इन्वेस्टमेंट बढ़ा: 2021 के पहले 6 महीने में घरेलू कंपनियों को 88 हजार करोड़ रु. मिले

author-image
एडिट
New Update
इन्वेस्टमेंट बढ़ा: 2021 के पहले 6 महीने में घरेलू कंपनियों को 88 हजार करोड़ रु. मिले

दुनिया कोरोनावायरस से जूझ रही है। इसके बावजूद घरेलू कंपनियों में प्राइवेट इक्विटी का निवेश दोगुना हो गया है। 2021 के पहले 6 महीनों में प्राइवेट इक्विटी ने घरेलू फर्मों में 11.82 बिलियन डॉलर (करीब 88 हजार करोड़ रुपए) का निवेश किया।

प्राइवेट इक्विटी निवेश में 77% का उछाल

डेटा के मुताबिक, 2021 की पहली तिमाही में प्राइवेट इक्विटी निवेश 4.26 बिलियन डॉलर तो दूसरी तिमाही में घरेलू कंपनियों में प्राइवेट इक्विटी निवेश 7.55 बिलियन डॉलर रहा। पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में निवेश में 77% का उछाल देखा गया। ये डेटा रेफनिटिव, लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप के फाइनेंशियल मार्केट डेटा और इनसाइट आर्म ने जारी किया है।

दूसरी तिमाही में प्राइवेट इक्विटी ट्रांजेक्शन 8.8% बढ़े

दूसरी तिमाही में ट्रांजेक्शन में केवल 8.8% की ग्रोथ रही। दूसरी तिमाही में प्राइवेट इक्विटी निवेश के कुल 296 ट्रांजैक्शन हुए हैं, जबकि पहली तिमाही में कुल ट्रांजेक्शन की संख्या 272 रही थी। पहले 6 महीनों में कुल 568 ट्रांजेक्शन के जरिए प्राइवेट इक्विटी निवेश मिला है। पिछले साल समान अवधि में कुल 365 ट्रांजेक्शन हुए थे। 2020 की पहली छमाही में 365 ट्रांजैक्शन के जरिए 5.43 बिलियन डॉलर का निवेश मिला था।

कोरोना में भी फायदा