किसान की मुश्किलें: एक्सकॉर्ट्स ट्रैक्टर की कीमतें बढ़ेंगी, पार्ट्स की कीमतों में लगातार इजाफा

author-image
एडिट
New Update
किसान की मुश्किलें: एक्सकॉर्ट्स ट्रैक्टर की कीमतें बढ़ेंगी, पार्ट्स की कीमतों में लगातार इजाफा

चंडीगढ़: मारुति कार, हीरो बाइक के बाद ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स ने की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी 1 जुलाई से ट्रैक्टर के दाम बढ़ाएगी। कीमत बढ़ाने को लेकर कंपनी का कहना है कि महंगाई की वजह से लगातार ट्रैक्टर के पार्ट्स की कीमत बढ़ रही है। इसकी वजह से ट्रैक्टर के कीमत बढ़ाई जा रही है। ट्रैक्टर की बढ़ी कीमत मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी। कंपनी के ट्रैक्टर की कीमत कितने रुपए तक बढ़ सकती है, इस बात की घोषणा नहीं की है।

पार्ट्स की कीमत बढ़ना वजह

कंपनी ने बयान में कहा है कि ट्रैक्टर को बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसमें लोहा, स्टील, एल्युमिनियम, प्लास्टिक और कीमती मेटल शामिल हैं। कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी से पड़ने वाले असर को कम करने के लिए कंपनी ने ट्रैक्टर की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है।

महंगाई की मार