शेयर बाजार सुस्त होने के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट आई है। 24 और 25 जून के फस्र्ट हाफ तक शेयर करीब 5% तक गिर चुका था। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार 24 जून को हुई 44वीं सालाना बैठक में नए बिजनेस प्लान से निवेशक ज्यादा खुश नहीं थे। शेयर पहले से ही काफी ऊंचाई पर कारोबार कर रहा था। जिसके कारण शेयर में मुनाफावसूली हो रही है।
कंपनी का मार्केट घटा
26 जून को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स की शुरूआत गिरावट के साथ हुई और शेयर्स 2,081 रुपए तक फिसला। अंत में शेयर 2.28% लुढ़क कर 2,104 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 13.34 लाख करोड़ रुपए हो गया है। 25 जून को मार्केट कैप 13.65 लाख करोड़ रुपए और शेयर 2,153 रुपए था।मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर्स गिरने से निवेशक भी निवेश करने में सोच रहे हैं।
प्रमुख ब्रोकरेज कंपनियों की राय
मॉर्गन स्टेनली ने शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी। इसके तहत शेयर पर 2,262 रुपए का लक्ष्य भी दिया है। शेयर में तेजी के लिए नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट को वजह बताया गया है। CLSA ने शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी और शेयर पर 2,250 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउसेज के मुताबिक नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग खास है।
एडवाइजरों का कहना है
JP मॉर्गन ने न्यूट्रल रेटिंग दी और शेयर्स को 2,055 रुपए से बढ़ाकर 2,250 रुपए कर दिया है।ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक ग्रीन/ रिन्युबल बिजनेस अगले तीन सालों में बड़ा निवेश साबित होगा। एडलवाइज ने निवेशकों को शेयर बाजार में बने रहने की सलाह दी है। साथ ही 2,105 रुपए का टारगेट भी दिया है। ब्रोकिंग हाउस के मुताबिक कंपनी के गैस बिजनेस का एबीटा फाइनेंशियल ईयर 2023-24 तक 10 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। इसके अलावा ऑयल टू केमिकल बिजनेस में भी अच्छा स्कोप हो सकता है।
अंबानी की नेटवर्थ घटी
शेयर्स में गिरावट के बाद मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 1.94 अरब डॉलर घट गई। उनकी नेटवर्थ 81.9 अरब डॉलर हो गई है।अंबानी दुनिया के 12वें और एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। 2021 में उनकी नेटवर्थ 5.16 अरब डॉलर बढ़ी है।
ग्रीन एनर्जी बिजनेस पर जोर
मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिटेल, टेलीकॉम समेत ऑयल टू केमिकल कारोबार पर कई बातें कहीं, लेकिन सबसे ज्यादा फोकस नए ग्रीन एनर्जी बिजनेस प्रोजेक्ट पर रहा। इस पर अगले तीन सालों में 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश की बात कही गई।