क्रेडिट कार्ड के मामले में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एसबीआई कार्ड और फैब इंडिया ने एक विशेष को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है। इस कार्ड का नाम Fab India SBI Card होगा। एसबीआई कार्ड के अनुसार यह कार्ड अपने प्रमुख ग्राहकों के लिए और उनकी शॉपिग को बेहतर बनाने के लिए तैयार किए गए हैं। अभी यह दो वैरिएंट्स में आता है- Fabindia SBI Card SELECT और Fabindia SBI Card।
फैबइंडिया कार्ड के फायदे
फैब फैमिली लॉयल्टी प्रोग्राम कई लाभों की पेशकश करता है, जैसे अपॉइंटमेंट द्वारा खरीदारी, बिक्री का प्रीव्यूऔर नये कलेक्शहन का लॉन्च।
कैसे बनवाएं कार्ड
जो इस कार्ड को बनवाना चाहते हैं तो जुलाई 2021 से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको फैबइंडिया के स्टोर्स में जाकर आवेदन देना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते तो आप एसबीआई कार्ड की वेबसाइट, फैबइंडिया की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर ई-अप्लाई प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों कार्ड्स का वार्षिक शुल्क क्रमश: 499 और 1499 रुपए है।