टाइगर के लिए डिजाइन हुए कॉलर आईडी चीतों को लगाए, पीएम मोदी आज करेंगे चीता प्रोजेक्ट का रिव्यू!

author-image
Harmeet
New Update

8 चीतों की मौत और मुश्किल में चीता प्रोजेक्ट... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चीता प्रोजेक्ट को लेकर रिव्यू मीटिंग बुलाई है। इसके साथ ही केंद्र ने पांच वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम भी कूनो भेजी है। वहीं चीतों की मौत की एक बड़ी वजह सामने आई है। हाल ही में हुई दो चीतों की मौत स्किन इन्फेक्शन की वजह से हुई है इसके अलावा 5 चीतों को भी स्किन इन्फेक्शन है। एक्सपर्ट के मुताबिक इन्फेक्शन की वजह चीतों को लगाए गए कॉलर आईडी है। ये आईडी टाइगर के लिए डिजाइन हैं और चीतों को लगाए गए हैं। इन्फेक्शन की वजह से अब इन्हें हटाने की तैयारी की जा रही है।   

Advertisment