Raipur।बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी को सत्ता में वापसी लाने का संकल्प जताया है।बिलासपुर से सांसद और अब प्रदेशाध्यक्ष की भूमिका में सक्रिय अरुण साव ने परिश्रम की पराकाष्ठा कर यह लक्ष्य हासिल करने की बात कही है।इस संकल्प की उद्घोषणा के साथ यह भी क़ाबिले गौर है कि पत्रकार वार्ता में अरुण साव ने कम से कम आठ बार घुमा फिराकर यह बात दोहराई कि, वे वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और सहयोग से पार्टी को आगे बढ़ाएँगे।
और होंगे बदलाव, दिए संकेत
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकार वार्ता में यह कहा कि, वे झंडा बैनर बांधने वाले दीवाल पर नारे लिखने वाले बूथ पर काम करने वाले बेहद छोटे कार्यकर्ता हैं जिन्हें पार्टी ने यह जवाबदेही दी है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में और बदलाव हो सकते हैं। अरुण साव ने कहा
“राजनैतिक परिस्थितियों पर बहुत कुछ निर्भर करता है, बीजेपी में इतने बड़े बड़े नेता हैं, सब लोग मिलकर काम करेंगे। पार्टी जिसको जो जवाबदेही देगी, वो उस जवाबदेही को सम्हालने में सक्षम है।“
भूपेश सरकार ने केवल ठगा है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश की भूपेश सरकार की योजनाओं की केंद्र सरकार द्वारा सराहना से जुड़े सवाल पर प्रदेश की सरकार को ठगने वाली सरकार निरूपित किया। अरुण साव ने कहा
“हर वर्ग को ठगा है इस सरकार ने,महिला वर्ग हो,युवा वर्ग हो, सरकारी अधिकारी कर्मचारी वर्ग हो, सभी ठगे गए हैं। इस भूपेश सरकार की योजनाएँ काग़ज़ पर और कांग्रेस नेताओं की ज़ुबान पर ही हैं, धरातल पर सारी योजना फेल हैं”
लक्ष्य 2023, पार्टी की सत्ता में वापसी
सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 2023 में सत्ता वापसी को एकमात्र लक्ष्य बताया है। अरुण साव ने कहा
“छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास जीतेंगे, छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज़ बनेंगे, सड़क से सदन तक लड़ेंगे सभी कार्यकर्ताओं नेताओं को साथ लेकर कमल खिलाएँगे। बीजेपी का कार्यकर्ता ना झुकेगा ना डरेगा।”
याद किया फ़ायर ब्रांड लीडर जूदेव को
संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले अरुण साव ने बीजेपी के इकलौते फ़ायर ब्रांड मास लीडर,जशपुर कुमार दिलीप सिंह जूदेव को याद किया, और यह कहा
“दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि है, मैं उन्हें नमन करता हूँ। उन्होंने जो दिशा दिखाई है, उस दिशा पर चलने का काम करेंगे।”
सनद रहे, फ़ायर ब्रांड लीडर दिलीप सिंह जूदेव प्रदेश में धर्मांतरण के विरूद्ध आक्रामक और सफल अभियान के लिए भी जाने जाते थे।