Raipur। छत्तीसगढ़ सरकार के पाँच विभागों की संयुक्त टीम ने राज्य के चार शहरों के 19 कोल वाशरी और कोल डिपो पर छापा मारकर जाँच कार्यवाही शुरू की है। इन छापों को लेकर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि, यह कार्यवाही क़रीब चार दिन चल सकती है।इस कार्यवाही में विभिन्न बिंदुओं को जाँच में शामिल किया गया है।
5 विभाग के 35 से उपर अधिकारी और दर्जनों कर्मचारी शामिल हैं कार्यवाही में
यह कार्यवाही प्रदेश के रायगढ़ में 6 जगहों पर,बिलासपुर में 5 जगहों पर,कोरबा में 6 जगहों पर और जांजगीर-चाँपा में 2 जगहों पर चल रही है। इस कार्यवाही में खनिज, पर्यावरण,जीएसटी,पुलिस और राजस्व विभाग का अमला शामिल है। इस टीम में 35 अधिकारी हैं जबकि इससे दोगुने कर्मचारी भी इस कार्यवाही में शामिल बताए गए हैं।
विस्तृत जानकारी का इंतजार
इस कार्यवाही को लेकर विस्तृत जानकारी का इंतजार है, जिसे लेकर खबरें हैं कि, कल देर शाम तक प्रारंभिक रिपोर्ट मीडिया को दी जाएगी।