बिरनपुर गांव के सभी रास्ते सील, दशगात्र कार्यक्रम में 1200 से ज्यादा जवान तैनात, बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिरनपुर गांव के सभी रास्ते सील, दशगात्र कार्यक्रम में 1200 से ज्यादा जवान तैनात, बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बंद

BEMETARA. बेमेतरा जिले के बिरनपुर हिंसा के बाद गांव में अब शांति-व्यवस्था ठीक होने लगी है। इस बीच, 15 अप्रैल को हिंसक झड़प में मारे गए भुनेश्वर साहू का दशगात्र है। इससे पहले ही पुलिस-प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। पूरे इलाके में 1200 से ज्यादा जवान तैनात है साथ ही गांव के सभी रास्ते भी सील कर दिए गए हैं। बाहरी व्यक्तियों को गांव में प्रवेश नहीं मिलेगा। साजा ब्लॉक और बेमेतरा जिला मुख्यालय में धारा 144 लगाया गया है। केवल मृतक के परिजनों को ही जाने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है।



8 अप्रैल हुआ था दो गुटों में विवाद



पुलिस के अनुसार मृत युवक का दशगात्र पुलिस सुरक्षा के साए में संपन्न होगा। भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद से गांव में तनाव है। मौके पर एसपी आई कल्याण एलिसेला, कलेक्टर पीएस एल्मा, दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा, खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा मौजूद हैं। बता दें कि 8 अप्रैल शनिवार को दो समुदाय के बीच हुए विवाद के चलते भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर पीएस एल्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात की थी।



पीड़ित परिवार से मिले अधिकारी



दशगात्र से एक दिन पहले पीड़ित परिवार से अधिकारी मिले और दशगात्र की तैयारी को लेकर उनसे चर्चा की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या आती है, तो वह तत्काल जिला प्रशासन के सामने अपनी बातों को रखें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि शांति-व्यवस्था बनाने के लिए यहां पर पुलिस चौकी की व्यवस्था की जाएगी और दोनों समुदाय से लगातार वे अनुरोध कर रहे हैं कि शांति बनाए रखें।



ये भी पढ़े...



जशपुर में सोने की खदान! सर्वे करने आई जियोलाजिकल टीम के सदस्य को ग्रामीणों ने घेरा, चालीस बरस पुराना विरोध फिर उभरा



ये है पूरा मामला



बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी, जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक की हत्या कर दी थी। इसके बाद इलाके में 144 धारा लागू कर दी गई थी। इसके बंद के दौरान दूसरे समुदाय के दो लाश मिली। इस पूरी घटना के बाद अब शांति व्यवस्था बनाने की पहले की जा रही है।


CG News सीजी न्यूज biranpur village case bemetara 144 bemetara violence biranpur sealed roads बिरनपुर गांव का मामला बेमेतरा 144 बेमेतरा हिंसा बिरनपुर की सड़कें सील