Bilaspur. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के लिए सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है यह इसलिए कहना पड़ रहा है क्यों कि रविवार शाम को बिलासपुर में कांग्रेस के कार्यक्रम में मंच ही गिर गया। इस घटना में मोहन मरकाम बाल बाल बच गए हैं। इससे पहले भी शुक्रवार को जगदलपुर में कांग्रेस की मशाल रैली के दौरान कार्यकर्ताओं के आग से झुलसने की खबर भी सामने आई थी। जिसके बाद आज बिलासपुर में मशाल पद यात्रा के समापन के दौरान मंच टूटने का मामला सामने आया है।
मशाल यात्रा के दौरान मंच गिरा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मशाल यात्रा के जरिए राहुल गांधी पर हुई कार्यवाही का विरोध कर रही है। इसके लिए प्रदेशभर में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली का आयोजन किया। आज यानी रविवार को कांग्रेस इसका समापन बिलासपुर में कर रही थी, जिसके दौरान मंच गिरने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाषण के दौरान कांग्रेस का मंच गिरा है इस दौरान मंच में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे हैं। मोहन मरकाम के साथ विधायक शैलेश पांडेय, प्रभारी सचिव चंदन यादव सहित कई कांग्रेस नेता भी बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गए हैं। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मशाल रैली के समापन पर मोहन मरकाम कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। पूरा मामला बिलासपुर के देवकीनंदन चौक का है। वहीं कुछ नेताओं को मामूली चोट भी इस घटना के दौरान आई है।
जगदलपुर में कार्यकर्ताओं का झुलसने का मामला भी आया सामने
जगदलपुर में शुक्रवार को कांग्रेस की मशाल रैली में पांच से ज्यादा कार्यकर्ता आग में झुलस गए। बताया जा रहा है कि हादसा संजय बाजार के पास हुआ। पूरे मामले में दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें पहले महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से घायल कार्यकर्ताओं को रायपुर रेफर कर दिया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा इन कार्यकर्ताओं का हाल चाल जानने शनिवार को रायपुर के DKS अस्पताल पहुंची थीं। कुमारी सैलजा के साथ मोहन मरकाम और मंत्री कवासी लखमा ने भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी।