Raipur।अब से कुछ देर बाद, ठीक बारह बजे छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल दसवीं और बारहवीं के नतीजे घाेषित करेगा।कोरोना काल के बाद यह पहला मौका था जबकि,बच्चों ने ऑफलाइन पैटर्न में परीक्षा दी थी। बारहवीं में सभी संकायाें को मिलाकर 2 लाख 93 हजार 685 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि दसवीं बोर्ड में 3 लाख 93 हजार के लगभग परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षार्थी अपने नतीजे www.cgbse.nic.in और www.result.cg.nic.in पर देख सकते हैं। यदि इसमें दिक्कत आए तो एड्रेस बार पर पहले http:// टाइप कर लें,मसलन http://www.cgbse.nic.in टाइप करें।
माशिमं ने जारी किया टोल फ्री नबंर
परीक्षा से जुड़े भ्रमों या कि नतीजों के बाद परेशानी को लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टोल फ्री हैल्प लाइन नंबर जारी किया है। यह नंबर है − 18002334363। इस नंबर पर मनाेचिकित्सक, कैरियर काउंसलर परीक्षा की किसी भी परेशानी पर बात करेंगे,इसका समय सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक का तय किया गया है। इस नंबर पर परीक्षार्थी खुद, या कि शिक्षक या फिर अभिभावक भी संपर्क कर सकते हैं।