छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल कल जाएंगे दंतेवाड़ा, नक्सली हमले के कारण कर्नाटक दौरा रद्द, अधिकारियों के साथ करेंगे घटना की समीक्षा

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल कल जाएंगे दंतेवाड़ा, नक्सली हमले के कारण कर्नाटक दौरा रद्द, अधिकारियों के साथ करेंगे घटना की समीक्षा



Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल यानी 27 अप्रैल को दंतेवाड़ा जाएंगे। सीएम भूपेश बघेल नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। भूपेश बघेल 27 अप्रैल को कर्नाटक दौरे पर रहने वाले थे, लेकिन 26 अप्रैल को हुए नक्सली हमले के कारण उन्होने अपना दौरा रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुई घटना पर शोक जताया है और नक्सलियों को किसी भी हालत में नहीं बख्सने की बात कही है।







— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2023





मुख्यमंत्री बोले- किसी हालत में नक्सलियों को नहीं छोड़ा जाएगा





सीएम भूपेश बघेल ने पूरे मामले पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी जा रही है, वह अंतिम दौर में चल रही है। नक्सलियों को किसी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। निश्चित तौर पर योजनाबद्ध तरीके से रणनीति बनाकर नक्सलवाद को को समाप्त करेंगे।







— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2023













छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर नापाक करतूत को अंजाम दिया है। यहां नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें 11 जवानों के शहीद हो गए हैं। इसके बाद घटना की जमकर निंदा की जा रही है। वहीं देश के बड़े बड़े नेताओं ने शहीद जवानों को नमक किया और श्रद्धांजलि अर्पित की है। 







खबर अपडेट की जा रही है...



 



CM Bhupesh Baghel on Naxal attack छत्तीसगढ़ के 11 जवानों की शहादत ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack Dantewada Aranpur Naxal Attack CM Bhupesh will visit Dantewada tomorrow Chhattisgarh martyrdom of 11 soldiers छत्तीसगढ़ नक्सल हमला दंतेवाड़ा अरनपुर नक्सल हमला नक्सली हमले पर सीएम भूपेश बघेल कल दंतेवाड़ा जाएंगे सीएम भूपेश