RAIPUR: रायपुर के गुढ़ियारी में हनुमान मंदिर स्थित मैदान पर 17 से 23 जनवरी तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मैदान में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु यह राम कथा सुनने के लिए पहुंचेंगे।
दरबार में बिना टोकन लगेगा श्रद्धालुओं का नंबर
कथा आयोजन समिति के ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया है कि दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक कथा होगी, जिसमें 2 बजे से दरबार रहेगा। यह दरबार में बिना टोकन नंबर के लगेगा। 23 जनवरी तक चलनी वाले राम कथा में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आयोजकों ने खास व्यवस्था की है। रायपुर के बाहर से आने वाले भक्तजनों के लिए खाने और रहने की भी व्यवस्था की जाएगी। प्रतिदिन भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा।
5 पांच एकड़ मैदान में पुलिस की तैनाती, धीरेंद्र शास्त्री को जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी
मिश्रा ने बताया कि प्रख्यात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज को जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी। गुढ़ियारी स्थित मैदान जहां यह दिव्य दरबार सजेगा, उसमें करीबन 4 से 5 एकड़ के मैदान में चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी तैनात रहेगी। कार्यक्रम में अंदर जाने के लिए पास की व्यवस्था भी की जाएगी। पुलिस की तैनाती के साथ-साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने निजी सुरक्षाकर्मियों से भी रहेंगे।
6 गेट से आना—जाना कर सकेंगे श्रद्धालु
सभा स्थल में आने—जाने के लिए आम भक्तजनों को 6 गेट की सुविधा मिलेगी, जिसमें से वह आसानी से आना-जाना कर सकेंगे। वहीं पार्किंग के लिए कोटा, गोंड़वारा और डब्ल्यूआरएस मैदान में व्यवस्था की गई है।
महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी
राम कथा सुनने बाहर से आने वालों के लिए आयोजन समिति की ओर से भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में पंडाल को इस तरह बनाया गया है कि महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी। यहां कथा आयोजन के दौरान पूरे समय मेले जैसे माहौल रहेगा।