रायपुर में सिर्फ 82 एक्टिव केस, प्रदेश के 8 जिले एक हफ्ते से संक्रमण मुक्त

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में सिर्फ 82 एक्टिव केस, प्रदेश के 8 जिले एक हफ्ते से संक्रमण मुक्त

RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। हालांकि चिंता का विषय यह भी कि कई शहरों में अभी भी रोज केस मिल रहे हैं। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण भले ही कम हो रहा है, लेकिन रायपुर में लगातार केस मिल रहे हैं। इनकी संख्या में कमी जरूर आई है। इसके बावजूद भी रोज औसतन 15 से 20 केस सामने आ रहे हैं। इस वजह से यहां अभी भी 82 मरीजों का इलाज चल रहा है।



प्रदेश में 49 नए संक्रमित मिले



वहीं, राज्य के आठ जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है। कुछ जिले तो ऐसे हैं, जहां 15-15 दिन से एक भी केस नहीं मिला है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 49 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा रायपुर में 14 और दुर्ग में 10 केस हैं। 12 जिलों में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। बाकी जिलों में एक-दो मरीज ही मिले हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 11.77 लाख से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं।



संक्रमित मरीजों की स्थिति सामान्य



स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार सभी संक्रमित मरीजों की स्थिति सामान्य है। सर्दी जुकाम की शिकायत के बाद वे इलाज के लिए पहुंचे थे। कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। अभी तक मिले मरीजों में 15 से 17 फीसदी ऐसे लोग हैं, जो लगातार खांसी व एलर्जी से परेशान हैं।  डॉक्टरों का कहना है कि यह कोरोना से ठीक होने के बाद की बीमारी है। जिसका इलाज किया जा रहा है।



पोस्ट कोविड से समस्या बढ़ी, एलर्जी सबसे बड़ी चिंता



कोरोना संक्रमण जरूर कम हो रहा है, लेकिन पोस्ट कोविड से लोग परेशाना है। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना से ठीक हुए लोग पिछले ढाई साल से लगातार खांसी व एलर्जी से हलाकान हैं। उन्हें लगातार शरीर की कमजोरी भी महसूस हो रही है। यही नहीं उनके मुंह का स्वाद भी गायब है। कई मरीज मानसिक रोग का भी शिकार हो रहे हैं। इस पोस्ट कोविड समस्या से जूझ रहे लोगों की संख्या काफी है, जो बार-बार ओपीडी में इलाज करवाने पहुंच रहे हैं


छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त chhattisgarh corona relief chhattisgarh corona cases छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News