1 व्यक्ति 1 पद,1 परिवार 1 टिकट, 50% युवा टिकट पर मुहर, कल क्रियान्वयन पर चिंतन

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
1 व्यक्ति 1 पद,1 परिवार 1 टिकट, 50% युवा टिकट पर मुहर, कल क्रियान्वयन पर चिंतन




Raipur। उदयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर के बाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दो दिवसीय चिंतन शिविर का पहला दिन तीन राजस्थान में तय किए गए तीन प्रमुख प्रस्तावों को यथारूप मंज़ूरी देने और राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करने के साथ समाप्त हो गया।राज्यवार ऐसे चिंतन शिविर कर के राष्ट्रीय चिंतन शिविर के प्रस्तावों पर चर्चा और उन्हे पारित किया जाना यह निर्णय पूर्व में हो चुका था, जिसका क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ में हो रहा है।



चार अहम प्रस्ताव पारित

राजस्थान में कांग्रेस के चिंतन शिविर में पारित होने वाले प्रस्ताव को जिनमें एक व्यक्ति को एक पद, एक परिवार से एक टिकट और पचास साल से उपर वाले आयुसीमा को टिकट में पचास फ़ीसदी में सीमित करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई है। इन सब को क्रियान्वित कैसे किया जाएगा इस पर मंथन चिंतन कल होगा। वहीं राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।  इस शिविर में 9 से 14 अगस्त तक हर ज़िले में 75 किलोमीटर की पदयात्रा जिसका विषय है रोज़गार दो, और फिर 15 अगस्त से 2 अक्टूबर का कश्मीर से कन्याकुमारी यात्रा जिसे भारत जोड़ो यात्रा नाम दिया गया है, को लेकर भी चर्चा हुई।





 कल क्रियान्वयन कैसे पर होगा मंथन

   कल इस शिविर का अंतिम दिन है, और अंतिम दिन इस पर मंथन होगा कि आख़िर प्रस्तावों पर क्रियान्वयन किस तरह से हो।


कांग्रेस चिंतन शिविर Reservation CONGRESS छत्तीसगढ़ पंचास प्रतिशत रिजर्वेशन रायपुर chintan camp Chhattisgarh Raipur