JAGDALPUR. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें 2 इनामी नक्सली भी शामिल हैं। 2 नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम है। दोनों इनामी माओवादी, नक्सली संगठन में केएमएस और डीएकेएमएस पद पर काम कर रहे थे। सरेंडर करने वाले नक्सली अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे। शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी के सामने सरेंडर किया है। 6 महिला और 4 पुरुष नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
छत्तीसगढ़ में लोन वर्राटू अभियान
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है। उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राट्र (घर वापस आइए) अभियान चलाया जा रहा है।
नक्सली संगठन की खोखली विचारधारा
कहा जा रहा है कि ये सभी नक्सली संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आइए अभियान) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा जताते हुए डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ विनयकुमार, एसपी दंतेवाड़ा सिद्वार्थ तिवारी और सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण किया है।
ये खबर भी पढ़िए..
अब तक 149 इनामी सहित 591 नक्सलियों का सरेंडर
छत्तीसगढ़ में लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 149 इनामी नक्सली सहित कुल 591 नक्सली आत्मसमर्पण करके समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। आत्मसमर्पित सभी नक्सली नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल रहे हैं।