छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 10 ट्रेनें आज से तीन दिन देरी से चलेंगी, रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का गर्डर चढ़ाने की वजह से लिया फैसला 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 10 ट्रेनें आज से तीन दिन देरी से चलेंगी, रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का गर्डर चढ़ाने की वजह से लिया फैसला 

RAIPUR. ट्रेन में सफर करने वालों के लिए परेशान करने वाली खबर आई है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनें आज (19 अप्रैल) से तीन दिन तक देरी से चलेंगी। रेलवे ने 21 अप्रैल को 8 घंटे 20 मिनट का ब्लॉक करने का फैसला लिया है। इस कारण दुर्ग-रायपुर-दुर्ग चलने वाली दोनों मेमू रद्द रहेंगी। वहीं 19, 20 और 21 अप्रैल को 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को तीन से चार घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा। वहीं दो पैसेंजर ट्रेन को बीच में खत्म किया जाएगा। रेलवे के अनुसार रायपुर के अंतर्गत आने वाले ए-केबिन और डी-केबिन के बीच रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का गर्डर चढ़ाने का काम किया जाएगा, इसलिए ऐसा किया गया है। ट्रेनों के अचानक रद्द किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 



इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर 



रेलवे के मुताबिक अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 19 अप्रैल को 3 घंटे, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल को 3 घंटे, निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 20 अप्रैल को 4 घंटे, इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल को 4 घंटे, इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 21 अप्रैल को 4 घंटे, मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 20 अप्रैल को 1 घंटे, दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 20 अप्रैल को 1 घंटे 15 मिनट, गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 अप्रैल 2 घंटे, केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 21 अप्रैल को 1 घंटे, रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर स्पेशल 21 अप्रैल को 1 घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं 21 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग में खत्म होगी। 21 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग में खत्म होगी।



ये खबर भी पढ़िए....






रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया सहित तीन मेमू फिर चलेंगी



रायपुर से डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों लिए राहत भरी खबर है। नागपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत चलने वाली रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया सहित तीन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 अप्रैल नियमित किया जा रहा है। इसमें डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल और रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।


छत्तीसगढ़ में यात्रियों के लिए बड़ी खबर trains run late for three days trains passing through Chhattisgarh delayed Big news for passengers in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज तीन दिन देरी से चलेंगी  ये ट्रेनें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें डीले Chhattisgarh News
Advertisment