Jashpur 11 कोरवा बच्चों की तबियत बिगड़ी,फ़ूड पॉयजनिंग की शिकायत

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
Jashpur 11 कोरवा बच्चों की तबियत बिगड़ी,फ़ूड पॉयजनिंग की शिकायत

Jashpur। बगीचा (bagicha) विकासखंड के ढोढर अंबा निवासी 11 पहाड़ी कोरवा (pahadi korva)बच्चों को गंभीर हालत में बीती रात बगीचा अस्पताल ( दाखिल कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।सभी बच्चों के जल्द सामान्य होने की उम्मीद डॉक्टरों ने जताई है।अभी यह स्पष्ट नहीं है कि, बच्चों ने ऐसा क्या खाया जिससे उन्हें फूड पॉइजनिंग की स्थिति का सामना करना पड़ा।



परिजन बोले रेडी टू इट खाने के बाद बिगड़ी तबियत

 जिन ग्यारह बच्चों को अस्पताल लाया गया उन में से कुछ के परिजनों ने यह बताया है कि बच्चों की तबियत आंगनबाड़ी से वितरित होने वाले रेडी टू इट को खाने के बाद बिगड़ी है।सभी बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई और फिर इसमें जब रोक नहीं दिखी और बच्चे बेहोश होने के कगार पर आ गए, तो परिजन उन्हें लेकर अस्पताल चले आए।


फूड पॉइजन कोरवा बच्चे poisoning जशपुर korwa children Health jashpur food छत्तीसगढ़ Chhattisgarh स्वास्थ्य