Korba। छत्तीसगढ़ से बाबा बर्फ़ानी याने अमरनाथ जी के दर्शन को गए छत्तीसगढ़ के 11 लोग जिनमें 9 कोरबा के हैं, वे भारी बरसात और भूस्खलन में फँस गए हैं। उनमें से एक की हालत इस कदर बिगड़ी कि, उसे अस्पताल दाखिल कराया गया है। कुदरती क़हर में फँसे इन यात्रियों को अब वापस लौटना है लेकिन उनके पास पैसे भी ख़त्म हो गए। इसकी सूचना आपदा प्रबंधन मंत्री और कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल को मिली तो उन्होंने यात्रियों को हर संभव सहायता के साथ सकुशल घर वापसी के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
वीडियो कॉल से की बात,खाते में व्यक्तिगत तौर पर मदद पहुँचाई
मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने फँसे तीर्थयात्रियों की जानकारी मिलने पर वीडियो कॉल से यात्रियों से बात की और यथासंभव मदद पहुँचाने का आश्वासन दिया। इस वीडियो कॉल के दौरान रजगामार निवासी ऋषभ यादव ने पूरा हाल बताया और स्पष्ट कर दिया कि प्राकृतिक कठिनाई के साथ साथ साथियों की देखभाल में पैसे ख़त्म हो गए हैं और अब वे वापस लौटना चाहते हैं। मंत्री जय सिंह ने व्यक्तिगत रुप से बीस हज़ार रुपए उनके खातों में ट्रांसफ़र कराए, और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, जितनी जल्दी हो इन सभी की वापसी का इंतज़ाम करें।