RAIPUR: तीन साल बाद खुले गंगरेल डैम के 14 गेट, आसपास के गांवों को किया अलर्ट

author-image
एडिट
New Update
RAIPUR: तीन साल बाद खुले गंगरेल डैम के 14 गेट, आसपास के गांवों को किया अलर्ट

RAIPUR: छत्तीसगढ़ के दूसरे इलाकों की तरह राजधानी रायपुर (heavy rains in Raipur) में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से सभी बड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ने के साथ ही गंगरेल डैम (gangrel dam) में भी 90 प्रतिशत पानी भर गया है। जिससे डैम लबालब भर गया और उसके सभी 14 गेटों को खोलने पड़े। प्रशासन ने महानदी (mahanadi) के आसपास के गांवों को अलर्ट भी जारी किया है।



लगातार हो रही भारी बारिश



रायपुर संभाग के तहत आने वाले सभी जिलों में शनिवार रात से लगातार बारिश हो रही है। धमतरी में भी हालात ऐसे ही हैं। रायपुर जिले के तकरीबन सभी बांध 90 फ़ीसदी तक भर चुके हैं। इसलिए गंगरेल बांध के सभी 14 गेटों को खोलकर महानदी में तकरीबन 7800 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बिजली उत्पादन के लिए 2224 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।  बांध के गेट खोलने से पहले सायरन बजाया गया ताकि आसपास के क्षेत्र अलर्ट हो जाएं। 



जारी की गई चेतावनी



तेज बारिश से गंगरेल बांध में प्रति सेकंड 37 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। बांध की क्षमता  32 टीएमसी है. जिसमें 90 फीसदी के करीब पानी भर चुका है। प्रशासन ने अछोटा, कोलियरी, अमेठी, खरेंगा, कलारतराई, परसुली, सेलद्वीप, देवपुर, तेंदूकोन्हा गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। 



3 साल बाद खुले सारे गेट

साल 2018 के बाद अब ये मौका आया है जब गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोले गए हैं। बीते कुछ वर्षों में डेम से सिर्फ इतना पानी छोड़ा जा रहा है कि खेती हो सके। लेकिन इस साल लगातार बारिश से पानी की स्थिति सुधरी है। अधिकारी लगातार इस मामले में सतर्क हैं। ताकि भारी बारिश से जानोमाल की हानि न हो।

 


Rain महानदी समाचार महानदी गंगरेल बांध समाचार Raipur News गंगरेल बांध छत्तीसगढ़ rain News Mahanadi Mahanadi News रायपुर gangrel dam News gangrel dam रायपुर समाचार Chhattisgarh Raipur Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार