RAIPUR: 5 महिने में केवल 8 शिक्षकों का सत्यापन,MLA अजय बोले - इस सरकार ने छत्तीसगढ़ को मज़ाक़ बनाकर रख दिया है

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: 5 महिने में केवल 8 शिक्षकों का सत्यापन,MLA अजय बोले - इस सरकार ने छत्तीसगढ़ को मज़ाक़ बनाकर रख दिया है

Raipur।प्रदेश सरकार द्वारा 14580 शिक्षकों की भर्ती मसले में प्रक्रिया इस कदर सुस्त है कि, अब तक भर्ती पूरी नहीं हो पाई है, वहीं जो भर्ती हुई भी है उसकी स्पीड यह है कि, बीते 5 महीने में केवल आठ लोग का सत्यापन हो पाया है। सरकार के इस जवाब पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में कहा कि, सरकार ने छत्तीसगढ़ को मज़ाक़ बनाकर रख दिया है।



यह है मामला

 राज्य सरकार ने 14 हज़ार 580 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। मार्च 2022 में इस मसले पर प्रगति पूछे जाने पर सदन में सरकार ने कहा कि, भर्ती प्रक्रियाधीन है।पाँच महीने बाद विधायक अजय चंद्राकर ने आज प्रश्न किया कि 30 जून की स्थिति में किन किन पदों पर भर्ती और सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है।सरकार ने जवाब में बताया कि,व्याख्याता के 2642,शिक्षक के 3473 और सहायक शिक्षक के 6326 पदों पर भर्ती हुई है।शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने बताया कि, इन पदों पर अभी सत्यापन की प्रक्रिया बची है। इस जवाब से स्पष्ट हुआ कि, पूरे पदों पर भर्ती नहीं हो पाई है।सत्यापन की स्पीड भी बेहद धीमी है। अजय चंद्राकर ने कहा




“मैं मंत्री के जवाब से बेहद दुखी हूँ, छत्तीसगढ़ को मज़ाक़ बनाकर रख दिया गया है,छत्तीसगढ़ के बेरोज़गार युवाओं से जुड़ा मामला है।इस सरकार को छत्तीसगढ़ के भविष्य के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है।





आसंदी ने दिए मंत्री को निर्देश




  विपक्ष ने इस मसले पर आसंदी से व्यवस्था की माँग रखी। भारी हंगामे और शोरगुल के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा

“भर्ती प्रक्रिया के लिए एक निश्चित समय सीमा तय कर लीजिए”


छत्तीसगढ़ BJP रायपुर Dr. Charandas Mahant अजय चंद्राकर Ajay Chandrakar Vidhansabha chhatisgarh विधानसभा Verification Speaker शिक्षक भर्ती question hour education minister teacher recruitment प्रश्न काल सत्यापन में देरी स्पीकर चरण दास महंत