गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 15.37 करोड़ की राशि सीधे खातों में पहुंची

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को  15.37 करोड़ की राशि सीधे खातों में पहुंची

Kanker।   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 15.37 करोड़ की राशि   का अंतरण किया। यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोबर खरीदी याेजना की वह राशि है जिसमें गोबर खरीदी के साथ साथ गोठान समितियाें और स्व सहायता समूहों को लाभांश दिया जा रहा है। प्रदेश में इस याेजना को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार होता है, सरकार इस याेजना को ग्रामीण और किसानाें के मजबूत आर्थिक आधार का स्त्रोत बताती है।









माताओं-बहनों को मिली नयी आर्थिक ताकत  −सीएम बघेल



मुख्यमंत्री बघेल ने कांकेर में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए राशि अंतरण करते हुए प्रदेश भर में चल रहे भेंट मुलाकात कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा  





भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अभी तक जहां भी गया हूं, वहां गोधन न्याय योजना को लेकर हमारे पशु-पालक भाईयों, किसानों, स्व सहायता समूहों और गोठान समितियों में अच्छा उत्साह नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से हमारे ग्रामीण भाइयों की आय बढ़ने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। हमारी माताओं-बहनों को नयी आर्थिक ताकत मिली है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत संबंधित को राशि का वितरण समय से किया गया। कोरोना काल में भी हमने ये सिलसिला टूटने नहीं दिया। इस समय मैं पूरे प्रदेश का लगातार दौरा कर रहा हूं, हम शासन का कामकाज भी सुचारू रूप से कर रहे हैं, और हितग्राहियों को भुगतान भी समय पर हो रहा है।



भूपेश बघेल Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana भेंट मुलाक़ात bhent mulakat beneficiaries गोधन न्याय याेजना हितग्राहियाें को राशि ट्रांसफर खाते में अंतरण