GARIABAND: पिकनिक मनाने गए थे 4 दोस्त, गमगीन होकर लौटे, जतमाई वॉटर फॉल ने छीन ली एक दोस्त की जिंदगी

author-image
एडिट
New Update
GARIABAND: पिकनिक मनाने गए थे 4 दोस्त, गमगीन होकर लौटे, जतमाई वॉटर फॉल ने छीन ली एक दोस्त की जिंदगी

GARIABAND: पिकनिक मनाने गए चार दोस्त, गमों में डूब कर लौटे हैं। उनके एक दोस्त की जतमाई  वाटरफॉल (jatmaai water fall ) में डूबने से मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद गोताखोर करीब 16 घंटे बाद उसका शव ढूंढ कर ला सके। 17 साल का ये किशोर अपने तीन दोस्तों के साथ रविवार शाम पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान वो झरने पर भी गए। जहां नहाते समय गहरे पानी में वो फंस गया और डूब गया (boy drowned in jatmaai water fall)। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा।



छुरा का रहने वाला था मृतक



जानकारी के मुताबिक, मृतक छुरा के तालेश्वर गांव का रहने वाला था। जिसका नाम प्रेम कुमार उर्फ तूफान था। वह अपने तीन दोस्तों के साथ जतमाई वाटरफॉल पिकनिक के लिए गया था। वहां सभी दोस्त वाटरफॉल में नहाने गए। यहां पर कुंड के बीच में पड़े पत्थरों में प्रेम कुमार का पैर फंस गया और वह डूबने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग भी उसे बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 



नगर सेना की टीम ने निकाला शव



लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और नगर सेना को दी। हालांकि नगर सेना की रेस्क्यू टीम को भी आसानी से सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। इसके बाद सोमवार सुबह जब बारिश रुकी और कुंड का पानी कम हुआ तबर टीम ने फिर तलाश शुरू की। पत्थरों के बीच शव फंसा दिखा। जिसे रस्सी के सहारे बाहर निकाला।



कुंड का जलस्तर बढ़ा

लगातार हो रही बारिश के कारण जमतामाई का वाटरफॉल शबाब पर है। बारिश के चलते कुंड का जल स्तर काफी बढ़ गया है। ये कुंड पहले से ही कई फीट गहरा है। ऐसे में अक्सर लोग हादसे का शिकार बन जाते हैं। 

 


जातमाई धाम chhattisgarh news in hindi boy drowened in jatmaai fall jatmaai fall Gariaband News jatmaai dham gariaband jatamaai dham छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी छत्तीसगढ़ न्यूज जातमाई फॉल में डूबने से मौत Chhattisgarh News जातमाई वॉर फॉल