JANJGIR. जांजगीर-चाम्पा के गंगाजल गांव से स्टील प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख 15 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गोपाल कृष्ण कश्यप को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है और फरार अन्य एक आरोपी की तलाश कर रही है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया है। वहीं एक अन्य घटना में चांपा पुलिस ने बैंक खाते में 1 लाख 30 हजार 406 रुपये को जमा नहीं कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
16 लाख 15 हजार की धोखाधड़ी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचरी गांव के यशवंत बंजारे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गंगाजल के गोपाल कृष्ण कश्यप और एक अन्य व्यक्ति के द्वारा NMDC जगदलपुर के प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख 15 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर से सूचना मिली आरोपी व्यक्ति गोपाल कृष्ण कश्यप अपने घर गंगाजल आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। मामले में शिवरीनारायण पुलिस में आरोपी व्यक्ति गोपाल कृष्ण कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
बैंक फ्रॉड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
एक अन्य घटना में जांजगीर की चांपा पुलिस ने बैंक खाते में 1 लाख 30 हजार 406 रुपये को जमा नहीं कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। दरअसल, मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक महेंद्र कुमार जैन ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि झरना गांव का धीरेंद्र सिंह कंवर, रिलेशनशिप ऑफिसर के पद पर पदस्थ है। धीरेंद्र ग्राहकों को लोन वितरण करता है और किस्तों को ग्राहकों के घर से एकत्रित करता था। फिर कंपनी के बैंक अकाउंट में जमा करता था।
ये खबर भी पढ़िए..
57 ग्राहकों से ली गई रकम में किया गोलमाल
विभागीय जांच में पाया गया कि धीरेंद्र सिंह कंवर 57 ग्राहकों से 2 लाख 5 हजार 304 रुपए लेकर कंपनी के बैंक अकाउंट में सिर्फ 74 हजार 898 रुपए जमा किए और बाकी रकम 1 लाख 30 हजार 406 रुपए को जमा नहीं किया। महेंद्र कुमार जैन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी धीरेंद्र सिंह कंवर के खिलाफ IPC की धारा-409 के तहत जुर्म दर्ज करके विवेचना में लिया था। मामले की गंभीरता को ध्यान रखते हुए आरोपी झरना गांव के धीरेंद्र सिंह कंवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।