Koriya: बिजली गिरने से बड़ा हादसा, दो बच्चों की मौत, 28 बकरियां भी नहीं बचीं

author-image
एडिट
New Update
Koriya: बिजली गिरने से बड़ा हादसा, दो बच्चों की मौत, 28 बकरियां भी नहीं बचीं

Chhattisgarh weather: छत्तीसगढ़ में मानसून का इंतजार अभी बाकी है लेकिन मौसम के सितम अभी से शुरू हो गए हैं। यहां दो जिलों में बिजली गिरने से दर्दनाक हादसे हुए हैं। जिसमें दो बच्चे और 28 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बकरियों को चराने गया चरवाहा बाल बाल बच गया। कोरिया में दो बच्चों की मौत हुई है जबकि बकरियों की जान जाने की घटना बालोद जिले की है। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद घरों में मातम पसरा हुआ है।



बिजली ने बुझाया चिराग



कोरिया जिले का मामला जनकपुरी थाने के तहत आता है। थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने इस बारे में जानकारी दी कि जैती गांव के घर में आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में चुरुकु रायदास का दस साल का बेटा उकेश आ गया। लोकेश वर्मा की बेटी मुस्कान भी वहीं मौजूद थी। पांच साल की बच्ची मुस्कान भी उकेश के साथ बिजली की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली की चपेट में आए दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम भी किया गया। जिसके बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। जिला प्रशासन ने इस मामले में मुआवजा प्रकरण तैयार किए हैं।



पेड़ के नीचे थीं बकरियां



बालोद जिले में बिजली गिरने की घटना डौंडीलोहारा नगर के वॉर्ड क्र्मांक 1 के छोटा तालाब के पास हुई। यहां पपीपल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। अचानक शुरू हुई बारिश से बचने के लिए इसी पेड़ के नीचे चरवाहा अपनी बकरियों के साथ पहुंचा था। बिजली गिरने से पेड़ ने आग पकड़ ली। जिसमें जल कर 28 बकरियां खत्म हो गईं। इसी पेड़ के नीचे खड़ा चरवाहा भुरू यादव बमुश्किल अपनी जान बचा सा।



कैसा रहेगा मौसम?



मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका अभी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्से से लेकर असम तक फैली है। एक अन्य द्रोणिका बिहार से आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों तक है। इसके प्रभाव से प्रदश में कई जगह पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। कुछ स्थानों पर हल्की से तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिजली गिरने और आंधी चलने की संभावनाएं भी हैं। हालांकि ये मानसून की बारिश नहीं है। इसका अलग सिस्टम अभी मजबूत हो रहा है।


Raipur News Chhattisgarh News Meteorological Department मौसम विभाग का अलर्ट Changes in the weather of Chhattisgarh lightning fell 2 children died in Korea 28 goats died in Balod dark clouds covered the sky possibility of rain meteorological alert light rain likely in 24 hours meteorologist छत्तीसगढ़ के मौसम में आया बदलाव आकाशीय बिजली गिरी कोरिया में 2 बच्चों की मौत बालोद में 28 बकरियां मरी बारिश की संभावना 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना