Raipur. देश में 2000 रुपए के नोट के बंद होने का असर छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। यहां नक्सलियों के मुसीबतें बढ़ती दिखाई दे रही है। दरअसल प्रदेश के बीजापुर में 6 लाख रुपए के 2000-2000 रुपए के नोट पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस को कुछ बैंकों की पासबुक भी जब्त किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस लगातार इलाके में चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान बाइक में आ रहे दो व्यक्तियों से दो-दो हजार के नोट मिले हैं।
यह खबर भी पढ़ें...
11 बैंको की पासबुक और नक्सलियों का पर्चे बरामद
विआशा फील्ड बीजापुर से प्राप्त जानकारी अनुसार आज यानी 25 मई को बीजापुर के महादेव घाट के पास जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी एमसीपी ड्यूटी कर रहे थे। यहां चेकिंग के दौरान होण्डा साईन मोटर सायकल में बीजापुर की ओर से आ रहे दो लोगों को पकड़ा। जिसमें चेकिंग के दौरान उनसे बैग से 2000-2000 के नोट कुल 06 लाख रुपए के नोट, 11 नग विभिन्न बैंको की पासबुक के साथ साथ नक्सली संगठन के पाम्पलेट और पर्चा बरामद किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें...
पुलिस ने दो लोगों से पूछताछ भी की
बीजापुर की जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनका नाम गजेन्द्र माड़वी और लक्ष्मण कुंजाम है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की है जिसमें पता चला है कि उक्त रकम प्लाटून नम्बर 10 के कमांडर मल्लेश ने 2000 के नोट बंद होने से 08 लाख रूपये देकर अपने पहचान वालों के अलग-अलग खातों में जमा करने दिया गया था।