/sootr/media/post_banners/349998381d891fb4e701dcccea266d4b0f259275e27c4a3371888a2a9e612342.jpeg)
Mahasamund. नेशनल हाइवे में ट्रक चालकों ने बड़ा चक्काजाम किया है। ट्रक चालकों का आरोप है कि पुलिस ने वसूली करने के नीयत से गाड़ियां खड़ी की, जिसमें 3 ट्रक चालकों ने विरोध किया तो उनके ट्रक का शीशा तोड़ दिया गया है। इसके बाद ट्रक चालकों ने आड़ी तिरछी गाड़ी लगाकर पूरी सड़क को ब्लॉक कर दिया। देखते ही देखते 2000 से ज्यादा ट्रक की लंबी कतार लग गई। फिलहाल मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। मौके के लिए इनके समेत रायपुर ट्रांसपोर्ट, महासमुंद ट्रांसपोर्ट, सरायपाली ट्रांसपोर्ट समेत बस्तर कोरापुट ट्रांसपोर्ट एसोसिएसन के सभी पदाधिकारी पहुंचे है।
ट्रक चालकों का आरोप
महासमुंद जिले के पिथोरा बाम्बे कलकत्ता हाइवे पर यह चक्काजाम किया गया है। ट्रक चालकों का कहना है कि ट्रफिक पुलिस अवैध वसूली से तंग आ कर यह जाम किया गया है। पुलिस ने कुछ ट्रक चालकों से बदसलूकी की है ट्रक के शीशे तोड़ दिए, ड्राइवरों से मारपीट की है। इस से प्रताड़ित होकर ट्रक चालकों ने यह कदम उठाया है। करीबन 5 से 7 ट्रफिक पुलिस ने बीच जंगल में वसूली करनी चाही और जानबूझ कर ट्रकों को ऐसी जगह रोका गया है जहां पर ट्रक चालक अपने मालिक को फोन भी न लगा सके। सुबह 7 बजे से यह जाम लगा है।
आश्वासन मिला खुल रहा चक्काजाम
मामले में सुखदेव सिद्धू ने बताया कि पूरा हंगामा होने के बाद आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची है। ट्रक चालकों से बातचीत की गई है। महासमुंद पुलिस से एसपी और एडिशनल एसपी से बात हुई है। फिलहाल 5 पुलिसकर्मियों को बैठाया गया है। कार्रवाई का आश्वासन भी मिला है। जिसके बाद धीरे धीरे कर जाम खोलने की कोशिश की जा रही है। ट्रक चालकों की मांग है कि महासमुंद यातायात के दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और अवैध वसूली पूरी तरह बंद करने की जाए।
मामले का वीडियो वायरल
पूरे मामले में ट्रक चालकों ने कुछ वीडियो भी वायरल किए हैं। जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ बहस की आवाज सुनाई दे रही है। वहीं ट्रकों के शीशे तोड़ने के बाद का भी वीडियो वायरल किया जा रहा है।