RAIPUR: ट्रेन में सफर करने का है प्लान तो पहले चैक कर लें ये लिस्ट, कहीं रद्द न हो गई हो आपकी ट्रेन, 4 दिन रद्द रहेंगी 22 ट्रेनें

author-image
एडिट
New Update
RAIPUR: ट्रेन में सफर करने का है प्लान तो पहले चैक कर लें ये लिस्ट, कहीं रद्द न हो गई हो आपकी ट्रेन, 4 दिन रद्द रहेंगी 22 ट्रेनें

RAIPUR: छत्तीसगढ़ में इन दिनों रेलवे लाईनो के विकास का काम जोरोशोरों पर है। जिसके चलते रेलवे को कई ट्रेनो को रद्द करना पड़ रहा हैं या डायवर्ट करना पड़ रहा है। हाल ही में रेलवे प्रशासन ने   रेल लाईनो के काम के चलते  छत्तीसगढ़ जाने वाली 22 गाड़ियो को रद्द कर दिया हैं। 



इन दिनो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा हैं जिसके कारणवस  नागपुर से रायपुर आने वाली गाड़ियां और बिलासपुर से नागपुर की ओर जाने वाली गाड़ियो को  रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया हैं।




इन तारीखों पर रद्द रहेगीं ट्रेनें



छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन पर ऑटो सिगनलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग सहित अनेक कार्यों पर काम चल रहा हैं जिसके चलते 22 गाड़ियो को रेलवे प्रशासन द्वारा रद्द किया गया हैं और कुछ गाड़ियो को रेलवे द्वारा देर से रवाना किया जा रहा हैं। रेल लाईन के बीच  नॉन इंटरलॉकिंग का काम 20 जून सुबह 10 बजे  से शुरू होगा जो 22 जून तक चलेगा।



गाड़ियों की सूची 



1)दिनांक 19  जून, 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



2) दिनांक 19, 20 एवं 21 जून, 2022 को टाटानगर  से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



3)दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल  रद्द रहेगी।



04) दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।



06) दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।



07)। दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी।



08)दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



09)दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



10)दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



11)दिनांक 20  जून, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



12) दिनांक 201 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



13) दिनांक 20  जून, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



14)। दिनांक 21  जून, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



15) दिनांक 19  जून, 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



16)। दिनांक 21  जून, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

 

17)। दिनांक 20  जून, 2022 को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



18)। दिनांक 23  जून, 2022 को अजमेर  से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

 

17। दिनांक 19, 20 एवं 21 जून, 2022 को टाटानगर  से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



18। दिनांक 21, 22 एवं 23 जून, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



 समाप्त होने वाली गाड़ियां



19। दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी।



20। दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी।



21। दिनांक 20 एवं 21 जून, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस  नागपुर में ही समाप्त होगी।



22। दिनांक 21 एवं 22 जून, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस  नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी।

 


छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisagarh News छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी chhattisagarh news in hindi cancel train list chhattisgarh train route trains for chhattisgarh chhattisgarh rail route छत्तीसगढ़ रेल रूट छत्तीसगढ़ के लिए ट्रेनें. छत्तीसगढ़ की ट्रेन रद्द