रायपुर से गुजरने वाली 23 ट्रेनें 4 से 10 मई तक रहेंगी रद्द, एक प्लेटफॉर्म पर चलेगा काम, इसलिए रहेगा मेगा ब्लॉक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर से गुजरने वाली 23 ट्रेनें 4 से 10 मई तक रहेंगी रद्द, एक प्लेटफॉर्म पर चलेगा काम, इसलिए रहेगा मेगा ब्लॉक

RAIPUR. रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनें कैंसिल कर दी है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 23  ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 7, आरआरआई केबिन, फुट ओवरब्रिज और वाल्टियर लाइन को जोड़ने का काम चलेगा। इसके लिए रायपुर डीआरएम संजीव कुमार ने रेलवे बोर्ड से 24 घंटे का मेगा ब्लॉक लेने की अनुमति मांगी थी। बोर्ड ने इस काम के लिए 4 से 10 मई (7 दिन) ब्लॉक की अनुमति दी है। इन 7 दिनों के दौरान अलग-अलग दिनों में लगभग 12 गाड़ियों को रद्द किया जाएगा। स्टेशन में काम चलने के दौरान कुछ ट्रेनों को उरकुरा से चलाया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को स्टेशन से उरकुरा पहुंचाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।



ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 



बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल, दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल 4 मई को रद्द, तो वहीं रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल, दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल 5, 7, 8 और 10 मई को रद्द रहेगी। डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल 5 मई को रद्द, रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल 9 और 10 को रद्द, रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, रायपुर–दुर्ग-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर एवं रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल, गोंदिया-रायपुर मेमू स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 9 मई को रद्द, टिटलागढ़-रायपुर मेमू स्पेशल 4 और 9 मई को रद्द, रायपुर-टिटलागढ़ मेमू स्पेशल 5 और 10 मई को रद्द, विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 8 मई, दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल 9 मई को रद्द, जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 10 मई को रद्द रहेंगी।



ये खबर भी पढ़िए...






ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी



भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस हावड़ा-मुंबई मेल, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, रायगढ़ -गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस, पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस,हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस,बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस,टाटा-इतवारी एक्सप्रेस, कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस, सूरत –पूरी एक्सप्रेस,कुर्ला- कामाख्या एक्सप्रेस, इंदौ –पुरी एक्सप्रेस,दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, इतवारी –बिलासपुर एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस, गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-हटिया स्पेशल, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस,कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस,बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 9 मई और शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस,हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस,अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस,चेन्नई –बिलासपुर एक्सप्रेस,निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस,कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, पुणे –हावड़ा एक्सप्रेस,मुंबई –हावड़ा मेल एक्सप्रेस 8 मई तक और इसके साथ ही बिलासपुर-नागपुर एक्सप्रेस, रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस और इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस 10 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

 


सीजी एक प्लेटफॉर्म पर चलेगा काम रायपुर की ये 23 ट्रेनें रद्द CG will work on one platform these 23 trains of Raipur canceled छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर रेलवे स्टेशन Raipur Railway Station Chhattisgarh News
Advertisment