दंतेवाड़ा में 25 सीआरपीएफ जवान फूड पायजनिंग के शिकार, सुबह के नाश्ता के बाद बिगड़ी थी तबीयत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दंतेवाड़ा में 25 सीआरपीएफ जवान फूड पायजनिंग के शिकार, सुबह के नाश्ता के बाद बिगड़ी थी तबीयत

DANTEWADA. दंतेवाड़ा में 25 सीआरपीएफ जवान फूड पायजनिंग के शिकार हो गए हैं। हालांकि इनमें से अभी केवल पांच जवान ही अस्पताल में भर्ती है, शेष जवानों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। दरअसल, 17 फरवरी, शुक्रवार को नेरली कैंप 230 बटालियन के जवानों ने सुबह का नाश्ता किया और इसके बाद इन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हो गई। तबीयत बिगड़ती देख जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। 



पांच जवानों का इलाज है जारी



मुख्य चिकित्सक प्रशासक अपोलो अस्पताल डॉ. एसएम हक ने बताया कि उपचार के बाद बाद अब तक बीस जवानों को डिस्चार्ज किया गया है। अभी केवल पांच जवानों का उपचार बचेली के अपोलो अस्पताल में किया जा रहा है। 



ये भी पढ़ें...






सीआरपीएफ जवान ने की थी खुदकुशी



बता दें कि दंतेवाड़ा में ही सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी कर ली है। उसक अपने ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी। गंभीर हालत में जवान को रायपुर के लिए एयर लिफ्ट किया गया था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है। बताया जाता है कि असम का रहने वाला जवान गुनीन दास अभी छुट्टी से वापस लौटा था। ड्यूटी के दौरान ही उसने सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। आशंका है कि पारिवारिक कारणों से जवान ने खुदकुशी की होगी। फिलहाल मौत के कारणों की सही जानकारी का पता नहीं लग सका है। अफसर साथी जवानों से पूछताछ कर रहे हैं।


CG News सीजी न्यूज Jawan sick Dantewada 25 CRPF jawans health deteriorated दंतेवाड़ा में जवान बीमार 25 सीआरपीएफ जवान नाश्ते के बाद बिगड़ी तबीयत