छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली नर्मदा एक्सप्रेस समेत 25 ट्रेनें फिर से शुरू, कटनी में काम के चलते 18 दिन से बंद थीं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली नर्मदा एक्सप्रेस समेत 25 ट्रेनें फिर से शुरू, कटनी में काम के चलते 18 दिन से बंद थीं

BILASPUR. रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर मिली है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 25 से अधिक ट्रेनें फिर से चलेंगी। जानकारी के अनुसार न्यू कटनी जंक्शन में चल रहा एनआई का काम पूरा होने के बाद बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस सहित कुछ अन्य ट्रेनें 3 सितंबर (सोमवार) से और 4 सितंबर (मंगलवार) से 25 से अधिक ट्रेनें चलने लगेगी। 18 दिन से कटनी रूट की ये ट्रेनें बंद थीं। इनमें से बिलासपुर-कटनी मेमू जिस रद्द किया गया था, उसे बाद में रि-स्टोर करके रूपौंद रेलवे स्टेशन तक चलाया जा रहा था। यह ट्रेन 4 अक्टूबर से कटनी तक चलने लगेगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।



आज से फिर चली ट्रेने



रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन (सी) में रेल लाइन दोहरीकरण का काम एवं इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल का काम 16 सितंबर से शुरू किया था। यह काम अब पूरा हो चुका है। इसलिए कुछ ट्रेनें सोमवार से तो कुछ ट्रेनें मंगलवार से चलने लगेंगी। हालांकि जिन 38 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था, उनमें से लगभग 8 ट्रेनें 25 व 26 सितंबर से चलने लगी हैं। 



इन ट्रेनों को हरी झंडी 



रेलवे के मुताबिक बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर, बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल, दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग- नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस, निज़ामुद्दीन-दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस, बीकानेर-पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को फिर से चलने की हरी झंडी मिल गई है। सभी ट्रेनें पुराने दिन व समय के हिसाब से चलेंगी।

 

 



अब अनारक्षित टिकट लेकर एक्सप्रेस ट्रेनों में कर सकेंगे सफर 



दूसरी ओर, रायपुर से गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच को सामान्य कोच घोषित किया गया है। इन कोच में यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस के एस-2 एवं एस -7, बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एस-10 एवं एस-11, अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस के एस-6, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के एस-13 को सामान्य कोच कर दिया है। इन कोचों में यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा कर सकते हैं।




 


Relief to railway passengers in CG 25 trains including Narmada Express passing through CG resumed CG में रेल यात्रियों को राहत CG से गुजरने वाली नर्मदा एक्सप्रेस समेत 25 ट्रेनें फिर से शुरू