छत्तीसगढ़ के 3 IPS को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड मिला, संतोष सिंह, प्रशांत अग्रवाल और हिमानी खन्ना को FICCI ने किया सम्मानित

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के 3 IPS को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड मिला, संतोष सिंह, प्रशांत अग्रवाल और हिमानी खन्ना को FICCI ने किया सम्मानित

Raipur। छत्तीसगढ़ के तीन पुलिस अधिकारियों को प्रतिष्ठित फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इनमें कोरबा एसपी संतोष सिंह, रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल और सीआईडी में डीआईजी हिमानी खन्ना शामिल हैं। पूरे देश से 29 पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया था।





संवेदना,सायबर मितान और समर्पण अभियान के लिए मिला अवार्ड

 भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ की ओर से हर वर्ष देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस को नवाचार के तहत उल्लेखनीय कार्यों के लिए चयनित कर सम्मानित किया जाता है। कोरबा एसपी संतोष सिंह को रायगढ एसपी रहते हुए बाढ पीड़ितों के लिए संवेदना अभियान, रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को बिलासपुर एसपी रहते हुए साइबर मितान अभियान और हिमानी खन्ना को सीनियर सिटिज़न के सुरक्षा के लिए चलाए गए समर्पण अभियान के लिए फ़िक्की अवार्ड से सम्मानित किया गया।


Raipur एसपी संतोष सिंह एसपी प्रशांत अग्रवाल chhatisgarh FICCI award डीआईजी हिमानी खन्ना सम्मानित