साप्ताहिक बाज़ार में आकाशीय बिजली गिरी, 3 की मौत, 9 ग्रामीण गंभीर

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
साप्ताहिक बाज़ार में आकाशीय बिजली गिरी, 3 की मौत, 9 ग्रामीण गंभीर


Jashpur। ज़िले के सन्ना तहसील में बुर्जडीह के साप्ताहिक बाज़ार में गाज गिरने से तीन की मौत हो गई जबकि 9 ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हैं। मरने वालों में एक बच्ची शामिल हैं। सभी को शंकरगढ़ अस्पताल दाखिल कराया गया है।नवतपा के दौर में प्रदेश में लगातार मौसम नरम बना हुआ है।अचानक घटित इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। प्रभावित सभी ग्रामीण हैं जो कि हाट बाजार में खरीदी बिक्री के लिए पहुंचे हुए थे।



पूरा बाज़ार ख़ाली

   साप्ताहिक बाज़ार ग्रामीण इलाक़ों में बेहद महत्वपूर्ण आर्थिक सामाजिक स्त्रोत होता है।लिहाज़ा इन हाट बाज़ारों में बहुत भीड़ होती है। बुर्जूडीह साप्ताहिक बाज़ार में गाज गिरते ही पूरा बाज़ार ख़ाली हो गया। बताया जा रहा है कि मौसम में अचानक बदलाव हुआ, और ग्रामीणों ने इसे सामान्य मौसमी व्यवहार माना,और अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।


साप्ताहिक बाज़ार जशपुर death शंकरगढ बुर्जूडीह shankargarh burjudih bazar jashpur villagers छत्तीसगढ़ आकाशीय बिजली मौत Chhattisgarh