भाई की अस्थि विसर्जन कर लौट रहे बिलासगुर के कारोबारी का हुआ एक्सीडेंट, ट्रेलर में घुसी कार, हादसे में तीन की मौत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भाई की अस्थि विसर्जन कर लौट रहे बिलासगुर के कारोबारी का हुआ एक्सीडेंट, ट्रेलर में घुसी कार, हादसे में तीन की मौत

BILASPUR. व्यवसायी अपने बड़े भाई की अस्थि विसर्जन कर चचेरे भाई, पुजारी और चालक के साथ लौट रहे थे। तभी उनकी तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई और कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज-वाराणसी हाईवे में हंडिया के पास हुआ है। बिलासपुर के कारोबारी सहित तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना में व्यवसायी, उनके चचेरे भाई और पुजारी ने दम तोड़ा है। 



यह है पूरा मामला



दरअसल, कोटा निवासी व्यवसायी संजय गुप्ता उर्फ अप्पू (45) के बड़े भाई संदीप गुप्ता का बीते 3 नवंबर को निधन हो गया। उसी दिन अंतिम संस्कार करने के बाद तीसरे दिन 5 नवंबर को उसके अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जाना था। इसमें संजय के साथ ही रायपुर निवासी उसके चचेरे भाई कारोबारी सौरभ उर्फ सोनू गुप्ता (35) और चकरभाठा में रहने वाले उनके पारिवारिक पुजारी श्याम दीक्षित (40) कार से रवाना हुए। कार को ड्राइवर हरेंद्र चला रहा था। अगले दिन सुबह के समय वे प्रयागराज पहुंच गए। वहां अस्थि विसर्जन कर अन्य अनुष्ठान किए गए और फिर उन्होंने प्रयागराज-बनारस मार्ग से वापसी के लिए निकले। प्रथमदृष्टया जो बात सामने आई है उसके अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार संजय चला रहा था और ड्राइवर हरेंद्र पीछे की सीट पर बैठा था।



तीन की मौत, एक गंभीर



हाईवे पर वे प्रयागराज से करीब 40 किलोमीटर आगे हंडिया के पास पहुंचे थे। तभी सामने सड़क के किनारे एक ट्रेलर खड़ा था। तेज रफ्तार कार सीधे ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गया। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं उसमें सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल थे। आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद पुरोहित श्याम दीक्षित और सौरभ को मृत घोषित कर दिया। वहीं संजय और चालक हरेंद्र को भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। 7 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे संजय ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि हरेंद्र की हालत सामान्य हो गई है। इस घटना की जानकारी उनके फोन से किसी ने उनके परिजनों को दे दी थी। लिहाजा वे रविवार की रात में ही यहां से रवाना हो गए थे। 8 नवंबर की सुबह उनका शव यहां पहुंचा। इन तीन मौत से जहां कोटा में गमगीन माहौल है तो वहीं चकरभाठा में भी पुजारी के निधन से शोक का माहौल है।


बिलासपुर न्यूज कार एक्सीडेंट में तीन की मौत Bilaspur News प्रयागराज वाराणसी हाईवे पर हादसा अस्थि विसर्जन करने गए लोगों की मौत three killed in car accident accident on Prayagraj-Varanasi highway People who went for bone immersion died