सरगुजा के अंबिकापुर में ईंट-भट्ठे के ऊपर सो रहे एक परिवार के 3 लोगों की मौत, जजगा गांव में कार पलटने से 5 लोग घायल; 4 गंभीर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सरगुजा के अंबिकापुर में ईंट-भट्ठे के ऊपर सो रहे एक परिवार के 3 लोगों की मौत, जजगा गांव में कार पलटने से 5 लोग घायल; 4 गंभीर

SURGUJA. अंबिकापुर के खजूरी गांव में ईंट-भट्ठे के ऊपर सो रहे 3 ग्रामीणों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। तीनों लोग अपने ही खलिहान में ईंट-भट्ठे के नीचे आग जलाकर सो रहे थे। तभी जलने और दम घुटने से तीनों की मौत हो गई, वहीं एक मजदूर की जान बच गई।



जजगा गांव में कार पलटने 5 लोग घायल, 4 गंभीर



सरगुजा में रफ्तार का कहर जारी है। रविवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार के पलटने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जजगा गांव में मंदिर के पास रविवार की देर रात कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार 5 युवक घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।



खेत में जाकर सीधी खड़ी हो गई कार



4 युवक नवापारा गांव से अपने गृह ग्राम केशगवा जा रहे थे। मंदिर के दौरान कार ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से नीचे खेत में 5 से 6 पलटी खाते हुए सीधी खड़ी हो गई। कार में 5 युवक सवार थे। इसमें 4 को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस चालक रमन सिंह मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के लिए सभी घायलों को उदयपुर अस्पताल लेकर गए।



ये खबर भी पढ़िए..



सरोजिनी नायडू की 143वीं जयंती, 12 की उम्र से कविताएं लिखने लगीं, स्वर कोकिला का खिताब मिला, गांधी जी से मिली और देश के लिए जुट गईं



4 युवकों की हालत गंभीर



हादसे में संतोष कुमार, सोनू, गौरव और राहुल कुमार को सिर और शरीर के अन्य हिस्से में अंदरूनी चोट लगने से उनकी हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दीपक कुमार को मामूली चोट लगी थी इसलिए वो अपने घर लौट आया। फिलहाल घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है।


सरगुजा में कार पलटने से 5 घायल अंबिकापुर में 3 लोगों की मौत सरगुजा में हादसा अंबिकापुर में हादसा 5 injured in car overturning in Surguja 3 people died in Ambikapur Accident in Surguja Accident in Ambikapur CG News