बालोद में पोल्ट्री फार्म में एक रात में ही 3 हजार मुर्गे-मुर्गियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से इलाके में दहशत; जांच शुरू

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बालोद में पोल्ट्री फार्म में एक रात में ही 3 हजार मुर्गे-मुर्गियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से इलाके में दहशत; जांच शुरू

BALOD. बालोद के दल्लीराजहरा में एक पोल्ट्री फार्म हाउस में रविवार की रात 3 हजार मुर्गे-मुर्गियों की एक साथ मौत हो गई। अब जैसे ही इस बात की जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को मिली तो हड़कंप मच गया। बर्ड फ्लू की आशंका से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। इसके साथ ही इन मुर्गे-मुर्गियों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। साथ ही सभी को सुरक्षा मापदंड के अनुरूप जमीन पर गड्ढा खोदकर दफनाया गया है। वहीं पोल्ट्री फार्म हाउस को भी सील करने की कवायद की जा रही है और बिक्री पर रोक लगा दी गई है।



बर्ड फ्लू की आशंका



आपको बता दें कि बर्ड फ्लू ना सिर्फ मुर्गे-मुर्गियों बल्कि पक्षियों के लिए खतरनाक होता है। इनके जरिए इंसानों में भी फैलने का खतरा रहता है। बर्ड फ्लू हो या कोई और बीमारी, इसे संक्रमण से ही जोड़कर देखा जा रहा है। कारण ये कि सांप या किसी भी जानवर का हमला होता तो भी इतनी तादात में मुर्गे- मुर्गियों की मौत नहीं होती। ना ही ऐसा कोई लक्षण ही मौके पर पाया गया है। दरअसल ये मामला बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड-16 का है। यहां लाल मैदान में तिवारी पोल्ट्री फार्म हाउस का संचालन किया जाता है। उसके संचालक समेत कर्मचारी जब मुर्गे-मुर्गियों के घेरे के पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। एक साथ इतनी संख्या में वे मृत पाए गए कि गिनती करना भी कठिन लग रहा था।



किसी तरह के संक्रमण से ही मौत की आशंका



पोल्ट्री फार्म के संचालक को मौके का हाल देखकर समझ में आ गया कि हो न हो ये किसी तरह का संक्रमण है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर वे भी दहशत में आ गए। उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को इसकी जानकारी दी। वहां भी अफसरों और पशु चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। तत्काल एक टीम पहुंची। उनके मार्गदर्शन में सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए 3 हजार से ज्यादा मरे मुर्गे-मुर्गियों को बाहर निकाला गया। फिर उनकी जांच के लिए कुछ को सैंपल के तौर पर रखा गया। साथ ही बाकी को दफनाने के लिए खाली जगह पर ले जाया गया। वहां जमीन में करीब 4 से 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया और उसमें सभी को डालकर मिट्टी से पाट दिया गया। अब लिए गए सैंपल की रिपोर्ट से ही पुष्टि हो सकेगी कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई है। बहरहाल इस पोल्ट्री फार्म हाउस से मुर्गे-मुर्गियों की बिक्री पर जांच रिपोर्ट आने तक के लिए रोक लगा दी गई है।



ये खबर भी पढ़िए..



कोरबा में पालतू डॉगी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी, उसी के पट्टे का फंदा बनाकर लगा ली फांसी



आहार में गड़बड़ी तो नहीं



संक्रमण विशेषकर बर्ड फ्लू की आशंका के साथ ही पशु चिकित्सा विभाग के अफसरों और चिकित्सकों को एक आशंका उनके आहार और दवाओं को लेकर भी थी। ऐसे में उन्होंने एक दिन पहले उन्हें दिए गए आहार समेत अन्य पहलुओं की भी जांच की और सैंपल लिए भेजा। पानी की जांच के लिए भी कवायद की गई है। अब मामला चाहे जो हो, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


3 thousand chickens died in Balod chickens died in poultry farm fear of bird flu sample investigation started बालोद में 3 हजार मुर्गे-मुर्गियों की मौत पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गे-मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू की आशंका सैंपल की जांच शुरू