चालू करना दूर,कोयला ढुलाई के लिए फिर रद्द हो गई 32 ट्रेन,यात्रियाें का क्या दोष

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
चालू करना दूर,कोयला ढुलाई के लिए  फिर रद्द हो गई 32 ट्रेन,यात्रियाें का क्या दोष

Korba।दपूमरे के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रदेश से होकर जाने वाली लगभग 35 ट्रेनों को जून में भी रेल्वे ने रद्द कर दिया है। अप्रैल और मई के बाद अब रेल्वे ने जून में भी यात्री ट्रेनाें को रद्द किए जाने का फैसला जारी रखा है। इनमें मेल एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेन हैं जबकि 12 पैसेंजर ट्रेन भी रद्द ट्रेनाें में शामिल हैं। इसके पहले भी जबकि ट्रेनाें को रद्द किया गया था तब कांग्रेस ने भरपूर विरोध किया था,लेकिन ट्रेनाें को रद्द किए जाने का फैसला लगातार तीसरे महिने भी जारी है। कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बीच काेरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने रेल मंत्री अश्वनी चाैबे से आग्रह किया था कि, यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फैसला बदलें,लेकिन फिर से यात्री ट्रेनाें को निरस्त किए जाने के फैसले को तीसरे महिने भी जारी रखने के बाद गुस्सा भड़क गया है।





सांसद ज्याेत्सना ने लिखा कड़ा विरोध पत्र



फैसले पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने रेल मंत्री अश्वनी चौबे को पत्र प्रेषित कर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सवाल किया है  कि सिर्फ कोयला ढुलाई के नाम पर यात्री ट्रेनों को बंद कर देने से यात्रियाें को जो परेशानी है,उसकी जवाबदेही किसकी है,आखिर यात्रियाें का दोष क्या है। लगातार तीसरे महिने ट्रेनाें को निरस्त करने का फैसला जारी रखा गया है, जबकि इसे लेकर पूर्व में भी आग्रह किया गया था,इसके बाजवूद रेल्वे का यह फैसला रेलवे की मनमानी को प्रदर्शित करता है। कोरबा के यात्री ट्रेनों को आपके आश्वासन के बाद भी प्रारंभ नहीं किया जा सका है जो इस क्षेत्र की जनता के साथ रेलवे का उपेक्षापूर्ण रवैया को प्रदर्शित करता है।इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का परिचालन बंद किए जाने का निर्णय उचित नहीं है। प्रजातंत्र में जन भावनाएं सर्वोपरि है। आग्रह करती हूं कि ट्रेनों के बंद किए जाने संबंधी आदेश को निरस्त कर यात्री ट्रेनों का परिचालन निरंतर जारी रखने संबंधितों को निर्देश प्रसारित करेंगे।





यह ट्रेनें हुईं रद्द



बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस , बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रीवा -    बिलासपुर  एक्सप्रेस जबलपुर-    अम्बिकापुर एक्सप्रेस,अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस,नांदेड- सांतरागाछी एक्सप्रेस,सांतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस,रानी कमलापति - सांतरागाछी,सांतरागाछी-रानी कमलापति,भुनेश्वर एलटीटी,एलटीटी भुवनेश्वर,पुरी एलटीटी, एलटीटी पुरी,हटिया एलटीटी,एलटीटी हटिया,विशाखापट्टनम एलटीटी,एलटीटी विशाखापटनम,बिलासपुर -भगत की कोठी,भगत की कोठी-बिलासपुर,बिलासपुर बीकानेर,बीकानेर बिलासपुर

बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर  मेमू,बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर  मेमू,रायपुर डोंगरगढ़ मेमू,डोंगरगढ़ रायपुर,रामटेक नागपुर,गोंदिया झारसुगुडा,गेवरा रोड इतवारी,कोरबा गेवरा रोड




छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Train नाराजगी कोयला Cancelled. mp korba jyotsna charandas mahant सांसद कोरबा ज्याेत्सना महंत यात्री ट्रेन रद्द 32 ट्रेन रद्द