CHHATTISGARH: कोयला परिवहन ने बढ़ाई रेल यात्रियों की मुश्किलें, छत्तीसगढ़ में फिर कैंसिल हुईं 34 ट्रेनें

author-image
एडिट
New Update
CHHATTISGARH: कोयला परिवहन ने बढ़ाई रेल यात्रियों की मुश्किलें, छत्तीसगढ़ में फिर कैंसिल हुईं 34 ट्रेनें

CHHATTISGARH NEWS: रेलवे प्रबंधन ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कत बढ़ा दी है। एक बार फिर प्रदेश में ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने मार्च महीने से बंद 34 ट्रेनों को अब 9 जुलाई तक कैंसिल करने का आदेश जारी किया है। इससे पहले 17 और 18 जून को 36 ट्रेनें रद्द की गईं थीं। उस वक्त मेंटेनेंस और तीसरी लाइन विस्तार की वजह से रेल रद्द करने का फैसला लिया गया था। ट्रेन रद्द करने वाला रेलवे प्रशासन कोई और वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं करवा रहा है। जिसकी वजह से यात्री परेशान हैं। फरवरी माह से शुरू हुआ ट्रेनें रद्द करने का सिलसिला अब तक थमा नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्रेनें रद्द करने की वजह कोयला परिवहन हो सकती है। 



रद्द होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें 



● 25 जून से 9 जुलाई तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 24 जून से 8 जुलाई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 25 जून से 9 जुलाई तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 24 जून से 8 जुलाई तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 25 जून से 9 जुलाई तक अंबिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुरी -जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 27 जून एवं 4 जुलाई को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 29 जून एवं 6 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 29 जून एवं 6 जुलाई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 30 जून एवं 7 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 27, 30 जून, 4 जुलाई एवं 7 जुलाई को भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर से कुर्ला वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 29 जून एवं 2, 6 व 9 जुलाई को (04 दिन) गाड़ी संख्या 12879 ● लोकमान्य तिलक टर्मिनस – भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 28 जून एवं 05 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी - लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 30 जून एवं 7 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 24, 25 जून एवं 1, 2 एवं 8 जुलाई को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 26, 27 जून एवं 3, 4 व 10 जुलाई को (05 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 26 जून एवं 3 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम - लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 28 जून एवं 5 जुलाई को (02 दिन) गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 27, 28 जून एवं 4 व 5 जुलाई को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर–भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 30 जून एवं 2, 7 व 9 जुलाई को (04 दिन) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 25, 30 जून एवं 2, 7 व 9 जुलाई को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर -बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

● 28 जून एवं 3, 5, 10 व 12 जुलाई को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर -बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



रद्द होने वाली मेमू ट्रेनें 



● 25 जून से 9 जुलाई तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

● 25 जून से 9 जुलाई तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

● 24 जून से 8 जुलाई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

● 25 जून से 9 जुलाई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

● 25 जून से 9 जुलाई तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

● 25 जून से 9 जुलाई तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

● 25 जून से 9 जुलाई तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

● 25 जून से 9 जुलाई तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

● 24 जून से 8 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया रद्द रहेगी।

● 25 जून से 9 जुलाई तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

● 28 जून को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।



आंशिक रूप से रद्द ट्रेन 



● 25 जून से 9 जुलाई तक गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी।


Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार increased problems of passengers Passenger train canceled in Chhattisgarh 34 trains cancelled 22 express trains cancelled coal transport Railways issued orders trains are being canceled continuously CM raised objection छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेन कैंसिल 34 ट्रेनें कैंसिल कोयला परिवहन यात्रियों की बढ़ी दिक्कत 15 दिन बढ़ाया समय लगातार ट्रेनें रद्द हो रहीं सीएम ने जताई आपत्ति