CG में रोज 39 सड़क हादसे,17 मौतें और 36 घायल,मरने वालें में सबसे ज्यादा युवा वर्ग

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CG में रोज 39 सड़क हादसे,17 मौतें और 36 घायल,मरने वालें में सबसे ज्यादा युवा वर्ग

Raipur। समूचे प्रदेश में बीते चार माह में रोजाना 39 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं,इन सड़क हादसों में रोज सत्रह की मौत हुई है, जबकि इन हादसाें में रोजाना 36 घायल हुए हैं। इनमें भी यह तथय सामने आया है कि, मरने वालों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग ही है। एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस की समीक्षा के दौरान यह आंकड़े सामने आए हैं। प्रथम चार माह में 4621 सड़क दुर्घटनाओं में 1986 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और  4322 व्यक्ति घायल हुए हैं। डाटाबेस के आंकड़े यह बताते हैं कि, प्रदेश में सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट रायपुर में हुए हैं,यहां  699 सड़क दुर्घटनाओं में 207 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 496 घायल हुए हैं।





मौत वाले हादसे दोपहर तीन से रात नाै के बीच,सबसे ज्यादा बाईक सवार मारे गए





   एकीकृत सड़क दुर्घटना का डाटाबेस से मिले आंकड़ों से यह पता चलता है कि, सबसे ज्यादा हादसे जिसमें कि मौत हो गई वह दोपहर तीन बजे से रात नाै के बजे बीच हुए हैं। यह हादसे उन सड़को पर हुए हैं जो जिले के भीतर की मुख्य सड़के हैं। एन एच में 29.76 प्रतिशत,स्टेट हाई वे में 17.90 प्रतिशत और जिले की मुख्य सड़क और जिले के भीतर अन्य मार्गो में 52.33 प्रतिशत वे रोड एक्सीडेंट हुए जिनमें मौतें हो गईं। रोड एक्सीडेंट के इन आकड़ो को और विस्तार से देखें तो पता चलता है कि, सबसे ज्यादा मोटर सायकल सवार हादसों में मारे गए हैं। इन दुर्घटनाओं में 69.84 प्रतिशत मोटरसाइकिल सवार, 13.68 प्रतिशत पैदल यात्री, 5.22 प्रतिशत कार जीप सवार, 3.29 प्रतिशत ट्रेक्टर सवार तथा 3.39 प्रतिशत सायकल सवारों की मृत्यु हुई है। 





इन जिलाें में सर्वाधिक हादसे दर्ज





   एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस के अनुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 699,राजनांदगांव में 118, रायगढ में 115, दुर्ग में 113,कोरबा में 97,बलौदाबाजार में 96, बिलासपुर  में 95 और महासमुंद में 88  रोड एक्सीडेंट दर्ज किए गए हैं,इनमें मौतें हुईं हैं। 





सड़क पर मवेशी भी हादसाें की वजह





  रोड एक्सीडेंट के कारणाें का जो ब्याैरा है उनमें तेजी से वाहन चलाने की वजह से 64.96 प्रतिशत, लापरवाही की वजह से  11.42 प्रतिशत,नशा, गलत दिशा से वाहन चालन, मोबाईल का उपयोग, सड़क में मवेशी आदि कारणों से भी रोड एक्सीडेंट में मौतें दर्ज की गईं हैं। यह आंकड़े इस साल याने 2022 के पहले चार माह के हैं,इनमें यह तथ्य भी आया है कि, सड़क दुर्घटनाओं में 0.06 प्रतिशत और घायलों में 5.59 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।



Chhattisgarh छत्तीसगढ़ Raipur रायपुर Road Accident Raigarh रायगढ़ मौत सड़कें हादसा Rajnandgawa युवा वर्ग