AMBIKAPUR. सरगुजा की अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो लोगों को अनहोनी का डर बता कर ठगी किया करता था। हाल ही में आरोपियों ने न सिर्फ अंबिकापुर में बल्कि एमसीबी जिले में भी घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 75 ग्राम सोना समेत बाइक और मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
15 जनवरी को महिला से ठगे थे गहने
दरअसल 15 जनवरी को अंबिकापुर में एक महिला अपने घर जा रही थी। तभी आरोपियों ने पहले तो पता पूछकर उलझाया और फिर अनहोनी की आशंका दिखाते हुए उसके गहने ठग लिए। इस घटना को अंजाम देने के ठीक दूसरे दिन इसी तरह ठगी की घटना को आरोपियों ने एमसीबी जिले में अंजाम दिया। दोनों ही मामलों में समानता मिलने के बाद यह माना जा रहा था कि एक ही गिरोह इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
100 से ज्यादा स्थानों के सीसीटीवी फुटेज देखकर की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले की विवेचना करने के साथ ही करीब 100 से ज्यादा स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद साइबर सेल की मदद से यह पता चला कि आरोपियों की लोकेशन उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में है। ऐसे में पुलिस मेरठ पहुंची, तब यहां पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी पेशेवर ठग हैं, जो इस तरह की घटना को न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में अंजाम दे चुके हैं।
सोने के साथ-साथ मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 75 ग्राम सोना के साथ-साथ मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने इन आरोपियों से सामान खरीदने वाले गिरोह के सदस्य को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी मामलों के खुलासे हो सकते हैं।