अरनपुर में नक्सली हमले में शामिल 7 नक्सली गिरफ्तार, इनमें 3 नाबालिग भी शामिल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अरनपुर में नक्सली हमले में शामिल 7 नक्सली गिरफ्तार, इनमें 3 नाबालिग भी शामिल

DANTEWADA. अरनपुर में हुए नक्सली ब्लास्ट के बाद पुलिस लगातार इस घटना में शामिल नक्सली और इस पूरी घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच अब सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन नाबालिग नक्सली भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में चार नक्सलियों के साथ ही तीन नाबालिगों की गिरफ्तार किया है। सभी नक्सलियों को पेड़का और तनेली गाँव से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार नक्सलियों के नाम बुधरा माडवी, जितेंद्र मुचाकी, हिडमा मड़काम और हिडमा माडवी है।



नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर पालनार में ब्लास्ट किया था



बता दें कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुए ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए थे। घटना में एक सिविलियन ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों के वाहन को ब्लास्ट कर आईईडी लगा कर उड़ा दिया था। दरअसल, माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों को रवाना किया गया था। इसके बाद सभी जवान वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर पालनार में ब्लास्ट कर दिया।



यह खबर भी पढ़ें



सुकमा में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, फायरिंग में एक नक्‍सली ढेर; हथियार भी मिले



इस घटना में 10 कांस्टेबल सहित ड्राइवर की मौत हुई थी



इस घटना में हेड कॉन्सटेबल जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शहीद हुए हैं। इनके साथ ही प्राइवेट वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है।



जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है



बता दें कि एक अन्य घटना में छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले में तड़के सुबह ग्रेहाउंड के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ग्रेहाउंड के जवानों ने मार गिराया है। वहीं मौके की सर्चिंग करने पर एक नग SLR ऑटोमैटिक रायफल भी जवानों ने बरामद कर लिया है। मारे गए एक नक्सली की पहचान Los कमांडर राजेश के तौर की गई है जबकि अभी जवानों की सर्चिंग जारी है।


Naxalites caught in Chhattisgarh सीजी न्यूज 3 नाबालिग भी शामिल CG News 4 नक्सली गिरफ्तार अरनपुर में नक्सली हमला छत्तीसगढ़ में नक्सली पकड़े 3 minors also included 7 Naxalites arrested Naxalites attack in Aranpur