DURG/RAIPUR. क्षेत्र में 7 और 8 जनवरी की रात दो हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में कार तालाब में डूब गई। वहीं दूसरे हादसे में कार और बाइक की टक्कर हो गई। शिवनाथ नदी के ऊपर बने बड़े पुल पर कार और दोपहिया वाहन की आमने-सामने टक्कर से एक्टिवा सवार लेखवानी दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में राजधानी रायपुर के खमतराई में एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा उतरी। कार सवार दो लोग गाड़ी में फंस गए और उनकी मौत हो गई।
पहला हादसा: राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, अस्पताल में मौत
बता दें कि शिवनाथ नदी के किनारे बने मैरिज पैलेस से पारिवारिक कार्यक्रम के बाद देर रात पोलसाय पारा दुर्ग निवासी ज्ञानचंद लेखवानी और उनकी पत्नी वंदना लेखवानी एक्टिवा में सवार होकर लौट रहे थे। पुल के समीप तेज गति से आ रही अनियंत्रित कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी और 60 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। घटना के तुरंत बाद कार सवार फरार हो गया। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलगांव थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें...
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र, मिलेट फसलों का PDF के तहत वितरण करने की अपील
दूसरा हादसा: तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा उतरी
इसी तरह एक अन्य हादसे में राजधानी रायपुर के खमतराई में एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा उतरी। इस दौरान कार सवार दो लोग गाड़ी में फंस गए और उनकी मौत हो गई। यह घटना देर रात करीब 1 बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को तालाब से बाहर निकालकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।