नारायणपुर के कुल्हाड़गांव में फूड पॉइजनिंग; सगाई समारोह में कुसुम तेल से तले पकौड़े खाने से 45 बीमार, 9 की हालात गंभीर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नारायणपुर के कुल्हाड़गांव में फूड पॉइजनिंग; सगाई समारोह में कुसुम तेल से तले पकौड़े खाने से 45 बीमार, 9 की हालात गंभीर

NARAYANPUR. नारायणपुर जिले से फूड पॉइजनिंग की बड़ी खबर मिली है। जिले के बेनूर क्षेत्र के कुल्हाड़गांव में सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने गए 45 लोग बीमार हो गए हैं। वहीं, 9 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, सभी का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार आज कोंडागांव जिले के चिन्हलीबेड़ा से कुल्हाड़गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने पकौड़े खा लिए। ग्रामीणों ने बताया कि मेजबानों ने भूल से पकौड़ों को कुसुम के तेल में तल दिया था। पकौड़े खाते ही एक-एक कर लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू होती चली गई और उन्हें एक-एक फरसगांव के सीएचसी ले जाया गया। अचानक एक के बाद एक मरीजों की संख्या बढ़ने से इलाके में हड़कंप मच गया। 



 कैंप लगाकर मरीजों का इलाज



स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर को दी। उन्होंने  बीएमओ डॉ. केशव साहू, डॉ. दीपेंद्र, डॉ. कौशी चंद्रा, बीआईटीओ मोलेंद्र राणा, बीडीएम चुकू बेलसरिया, प्रेमवती नाग, कुंती नाग और मितानीनों को मौके के लिए रवाना किया। टीम ने मौके पर पहुंचते ही फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों का इलाज शुरू कर दिया। इस दौरान करीब 7 लोगों का इलाज किया गया, जबकि गंभीर 9 मरीजों को बेनूर रेफर किया गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग गांव में ही कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कर रहा है। 



ये भी पढ़ें...








गांव में स्वास्थ्य विभाग का आपातकाल घोषित



दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने गांव में आपातकाल घोषित कर दिया है। सीएमएचओ डॉ. कुंवर ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को मॉक ड्रिल करवाई जा रही है। इसके तहत कोंडागांव व नारायणपुर जिले में आपातस्थिति में ग्रामीणों के इलाज का अभ्यास किया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को तब तक यहीं निगरानी में रखा जाएगा, जब तक आपातकाल की घोषणा खत्म न हो जाए। वहीं बाकी मरीज खतरे से बाहर हैं।


छत्तीसगढ़ न्यूज CG News food poisoning in Narayanpur 45 sick on food poisoning in Narayanpur 45 sick on eats  KUSUM oil pakoras food poisoning in benoor नारायणपुर में फूड पॉइजनिंग नारायणपुर में फूड पॉइजनिंग से 45 बीमार कुसुम तेल के पकौड़े खाने से लोग बीमार बेनूर में फूड पॉइजनिंग