नियमितीकरण के लिए प्रदेश के 45 हजार संविदाकर्मी करेंगे प्रदर्शन, 15 मई से शुरू होगा आंदोलन, 3 हजार किमी का सफर करेंगे तय

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
नियमितीकरण के लिए प्रदेश के 45 हजार संविदाकर्मी करेंगे प्रदर्शन, 15 मई से शुरू होगा आंदोलन, 3 हजार किमी का सफर करेंगे तय

नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ के 45 हजार संविदाकर्मी नियमितिकरण को लेकर प्रदर्शन करेंगे। नियमितिकरण के प्रदर्शन में रथ यात्रा निकालकर विरोध जताएंगे। यह रथ यात्रा बलौदा बाजार से शुरू होगी। संविदकर्मी लगभग 3 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे। 15 मई से यह प्रदर्शन शुरू होगा, इस यात्रा का अंतिम जिला रायपुर होगा जहां संविदकर्मी एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे।



जिला स्तर से शुरू होगा प्रदर्शन



जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के सभी विभाग के संविदाकर्मी पहले जिला स्तर में कलेक्टर और स्थानीय विधायक तक अपनी बात रखेंगे। सरकार के द्वारा किए गए वादों को उन्हें याद दिलाएंगे। संविदाकर्मी यह रथ यात्रा अब नहीं तो कब की थीम पर निकालेंगे। सभी जिलों के संविदकर्मी  छुट्टी लेकर प्रदर्शन कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। 



घोषणा पूरी नहीं हुई इसलिए करेंगे प्रदर्शन 



छत्तीसगढ़ सर्वविभागीय संविदाकर्मी महासंघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस की सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया था। लेकिन सरकार आने के बाद साढ़े 4 साल बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है। सरकार की इस वादा खिलाफी के विरोध में सभी विभाग के संविदाकर्मी 33 जिलों में जाकर प्रदर्शन करेंगे। रथ यात्रा की शुरुआत 15 मई को बलौद बाजार से की जाएगी और यह यात्रा हर दिन नए जिले में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेगी। यह धरना अनिश्चितकालीन रहेगा, सरकार को इस मानसून सत्र में अपना वादा निभाना पड़ेगा।



ये भी पढ़ें...



रायपुर में बकरा चोरी के आरोप में पार्षद की पिटाई , घर में नहीं दिखा बकरा तो लगाया आरोप, थाने में लगा रहा समर्थकों का जमावड़ा



वादा खिलाफी कर रही सरकार



छत्तीसगढ़ सर्वविभागीय संविदाकर्मी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कौशलेश तिवारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 फरवरी 2019 में कहा था कि यह साल किसानों का है अगला साल अनियमित कर्मचारियों का होगा, लेकिन अभी तक हमारी मांग को पूरी नहीं हुई है। सरकार वादा खिलाफी के विरोध में यह प्रदर्शन करने जा रहे हैं जो प्रदेश के हर एक जिले में होगा। इस आंदोलन में सभी विभाग के संविदाकर्मी एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे।

 


Raipur News रायपुर न्यूज CG News सीजी न्यूज Contract worker regularization case regularization case contract worker 3 km journey संविदाकर्मी नियमितिकरण मामला नियमितिकरण मामला संविदाकर्मी 3किमी का सफर