JANJGIR-CHAMPA: आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, 23 भेड़ों की भी मौत, 6 गंभीर

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
JANJGIR-CHAMPA: आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, 23 भेड़ों की भी मौत, 6 गंभीर

Janjgir-Champa। ज़िले में अलग अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से सात की मौत हो गई जिसमें चार पुरूष और तीन महिलाएं शामिल हैं। एक अन्य घटना में  22 भेड़ों की मौत हो गई है। घटना में क़रीब 6 महिलाएँ गंभीर रुप से घायल हुई हैं जिन्हें बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रवाना किया गया है।



अलग अलग जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली

  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के किरारी और मधुवा में तीन, चोरभट्टी में 1 सारागांव में 1,सरवानी में 1 और चाँपा सिवनी में 1 की मौत हुई है। पामगढ़ के सेमरिया में मैदान में चर रही 23 भेड़ों की भी मौत हो गई है।हादसे में घायल छ महिलाओं को गंभीर हालत में बिलासपुर स्थित अस्पताल दाखिल किया गया है।


5 killed Bilaspur जांजगीर चांपा chhatisgarh Janjgir Champa 6 गंभीर चाँपा चोरभट्टी अकलतरा पामगढ़ 23 भेड़ों की भी मौत पाँच महिलाओं की मौत गाज गिरी pamagarh akaltara 23 sheep killed 6 serious rainy weather lightning छत्तीसगढ़