MAHASAMUND: आकाशीय बिजली गिरने से से 5 की मौत, 6 गंभीर रुप से झुलसे,मृतक और घायल सभी महिलाएँ

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
MAHASAMUND: आकाशीय बिजली गिरने से से 5 की मौत, 6 गंभीर रुप से झुलसे,मृतक और घायल सभी महिलाएँ

Mahasamund। ज़िले के घाटकछार में आकाशीय बिजली गिरने से पाँच महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छ गंभीर रूप से झुलसी हैं। ये सभी महिलाएँ खेत में काम कर रही थीं। सभी घायलों को उपचार के लिए महासमुंद पुलिस अस्पताल लेकर आई है।





खेत में काम कर रहीं थीं महिलाएँ, मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली

 सरायपाली ब्लॉक के थाना सिंघाड़ा अंतर्गत गाँव घाटकछार में रोज़ाना की तरह सभी महिलाएँ खेत में काम कर रही थीं, तभी अचानक मौसम बदला और बिजली कड़कने लगी। महिलाएँ सम्हलती इसके पहले गाज गिरी और मौक़े पर ही पाँच महिलाओं की मौत हो गई।





ये हैं मृतक और घायलों के नाम

  महासमुंद एसपी भोजराज पटेल ने मृतकों और घायलों को लेकर जो जानकारी दी है, उसके अनुसार मृतकों में जानकी पिता भागीरथी,लष्मी यादव पिता मीनू,बसंती नाग पति चीनू नाग,जमोवती पति जयदेव,नोहर मति पति निलकुमार शामिल हैं जबकि घायलों में,पंक्जनीं पति मीनू यादव,श्रीमती पार्वती मालिक पिता नारायण,श्रीमती तपस्वनी पिता नारायण,श्रीमती पुन्नी पति भुरौ,श्रीमती गीतांजलि पति विनोद, और श्रीमती शशि मुझी पति अर्जुन के नाम है। एसपी भोजराज पटेल ने बताया है कि, घायल सभी महिलाओं को बेहतर उपचार के लिए पुलिस खुद अस्पताल लेकर पहुँची है, यदि आवश्यकता पड़ी तो रायपुर ले ज़ाया जाएगा।


महासमुंद Hospital एसपी भोजराज पटेल 6 घायल गाज गिरने से पाँच महिलाओं की मौत sp bhojram Patel छत्तीसगढ़ all women पुलिस police 5 killed chhatisgarh lightning अस्पताल Mahasamund News