RAIPUR. रायपुर में कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। बसना के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल, बालोद में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, सारंगढ़ से बीएसपी की पूर्व विधायक कामदा जोलहे, रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, जेसीसीजे के मनेंद्रगढ़ से प्रत्याशी रहे लखनलाल श्रीवास्तव बीजेपी में शामिल हुए हैं। इन सभी ने प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नवीन के सामने बीजेपी में प्रवेश किया है। इस दौरान अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद रहे। ये नेता अपने समर्थकों के साथ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे थे।
'हमारी नीति, सिद्धांत और नीयत स्पष्ट'
प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नवीन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी नीति, सिद्धांत और नीयत स्पष्ट है। हम राष्ट्र को प्रथम रखकर काम करते हैं। आज बहुत से साथी जुड़े हैं और ये कारवां बढ़ेगा। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि तीन पुराने साथी हैं जिनकी घर वापसी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है जिसे छोड़-छोड़कर आ रहे हैं। सबके आने से पार्टी को और संबल-ताकत मिलेगा और पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से लड़ सकेगी।
चुनावी मोड में छत्तीसगढ़ बीजेपी
20 सितंबर को नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में जो नाम प्रस्तावित हैं उन्हें प्रवेश दिया गया। छत्तीसगढ़ बीजेपी लगभग चुनाव के मोड में आ चुकी है और बाकी लोगों के लिए बीजेपी में पुनः प्रवेश का मार्ग उन्होंने प्रशस्त कर दिया है अभी और भी कई लोग कई पार्टियों के लोग बीजेपी के बागी लोग भविष्य में बीजेपी में प्रवेश कर सकते हैं।
कौन-कौन हुआ बीजेपी में शामिल
- कामता जोल्हे, पूर्व विधायक, सारंगढ़, बहुजन समाज पार्टी।