Koria। जिले के प्रतिष्ठित चिरमिरी के लाहिड़ी कॉलेज की पुरानी लाइब्रेरी से 50 हजार किताबें गायब हो गई हैं।पुरानी लायब्रेरी में कोरोना काल के समय से कोई नही जा रहा था, इस वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि, आखिर बेशकीमती पचास हजार किताबें कब और कैसे गायब हुईं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने पाया कि,पुरानी लायब्रेरी का दरवाजा टूटा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है लेकिन सूचना है कि, पुलिस काे अब तक वह रिकॉर्ड कॉलेज प्रबंधन उपलब्ध नहीं करा पाया है, जिसमें किताबों का ब्याैरा दर्ज होता है। लाहिड़ी कॉलेज की ओर से द्वारा पेश आवेदन में भी किताबों की संख्या का उल्लेख नहीं है।
रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं लेकिन करोड़ों की कीमती किताबें हैं गायब
इस तथ्य के साथ कि, कॉलेज प्रबंधन ने पुरानी लायब्रेरी से गायब हुई किताबों को लेकर कोई विवरण नहीं दिया गया है, खबरें बेहद स्थापित तरीके से तैर रहीं हैं कि, लायब्रेरी में पचास हजार से उपर किताबें थीं, जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। पुलिस सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी लायब्रेरी के दरवाजे में पूरी तरह दीमक लगा था,अंदर अलमारियों के ताले खुले थे और जिन अलमारियों में ताले लगे थे,उनकी चाबी भी तालों के साथ बाहर लटक रही थी। बताया गया है कि, कॉलेज में कई स्थानों पर cctv हैं, पर पुरानी लाइब्रेरी के आसपास कोई कैमरा नहीं है।पुरानी लायब्रेरी को लेकर जो तस्वीरें सामने आई हैं,उनमें भी हाल बेहद बेहाल दिख रहा है।
ना नाै मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी
बहरहाल कॉलेज प्रबंधन की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, और पुलिस मामले की विवेचना कर रही है,लेकिन पुलिस को रिकॉर्ड की तलाश है, वह अभी तक पुलिस को मिला नहीं है,हालात को जानने वाले यह दावा करते हैं कि, कॉलेज प्रबंधन के पास शायद ही वह रिकॉर्ड मौजुद होगा,जाहिर है ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी।